Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में सोमवार को दूसरे चरण का मतदान होगा. प्रदेश की कुल 182 सीटों में से 93 विधानसभा सीटों पर मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इससे पहले राजस्थान (Rajasthan) के केकड़ी विधायक और गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने जीत का दावा किया है. उनका कहना है कि इस बार सूबे में सत्ता परिवर्तन होगा और कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थिति गुजरात में खराब है. पूरे प्रदेश में बीजेपी (BJP) के खिलाफ लहर है. डबल इंजन की सरकार गुजरात में विश्वास खो चुकी है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) डरे हुए हैं. इस बार केंद्र सरकार के 40 मंत्री, बीजेपी शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री गुजरात में डटे रहे. जगह-जगह जनसभाएं की. पीएम और होम मिनिस्टर खुद गली-गली में घूमे. इससे जाहिर है कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है.
'भारत जोड़ो यात्रा का हुआ असर'
रघु शर्मा ने कहा कि उदयपुर में आयोजित हुए नव चिंतन शिविर के दौरान देश में बढ़ रही नफरत, महंगाई, बेरोजगारी और गिरती अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा के बाद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का फैसला किया था. भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हुई और अभी लगातार जारी है. यात्रा से लाखों लोग जुड़ रहे हैं और इस बात का सबूत है कि देश में बीजेपी की सरकार से आम जनता दुखी है. भारत जोड़ो यात्रा का असर पूरे देश में हुआ है. गुजरात चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला.
गुजरात कांग्रेस इंचार्ज ने बताया कि चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बराबर मॉनिटरिंग कर रहे थे. इस बार रूट मैनेजमेंट पर काम हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी के नेतृत्व में 182 विधानसभा और 26 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं ने काम किया. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और पूरा संगठन एकजुट होकर पिछले छह महीने से कांग्रेस संगठन की गतिविधियों को जनता के बीच लेकर गए. सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाए. जनता का कांग्रेस से जुड़ाव हुआ. जगह-जगह व्यापक जनसमर्थन मिला.
रघु शर्मा ने दावा किया कि इस बार गुजरात में कांग्रेस की शानदार जीत होगी. प्रदेश की 89 विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान पूरा हो गया है. 65 सीट पर कांग्रेस के जीतने की संभावना है. उन्होंने दावा बूथ वर्कर्स की ओर से मिले फीडबैक के आधार पर किया है. अभी दूसरे चरण के 93 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना बाकी है.
कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा?
गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीएम का चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में रघु शर्मा ने कहा कि गुजरात में 30 साल कांग्रेस की सरकार रही है. आदिवासी सीएम बना, ओबीसी सीएम बना, पाटीदार, बनिया, ब्राह्मण हर वर्ग से कांग्रेस ने सीएम बनाया है. कांग्रेस का विश्वास सबके साथ है. यह विश्वास गुजरात की प्रजा के साथ बरकरार रहेगा. सीएम कौन होगा, यह पब्लिक तय करेगी. किसी भी स्टेट का मुख्यमंत्री पब्लिक बनाती है. विधायक जीतकर आएंगे, वे मिलकर विधायक दल की बैठक में तय करेंगे. राजनीति में हर नेता की महत्वाकांक्षा होती है. मुख्यमंत्री बनने का दावा कोई भी कर सकता है.