Gujarat Election 2022: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कहा कि गुजरात (Gujarat) में एक बार फिर ऐतिहासिक बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनेगी. शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचे शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुजरात (Gujarat Election 2022 Schedule) जो 365 दिन में से 200 दिन कर्फ्यू से ग्रस्त रहता था, लेकिन पिछले 20 साल में नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद में वह गुजरात आज देश का एक नंबर का प्रदेश बना है. जिस तरह से गुजरात का चहुंओर विकास हुआ है, गुजरात की जनता पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के साथ है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर ऐतिहासिक बहुमत के साथ में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है.


गुजरात में विधानसभा की कितनी सीटें
15वीं गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly election) के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है और अब जल्‍द ही इसकी घोषणा भी हो सकती है. अब ऐसा माना जा रहा है कि दिपावली के तुरंत बाद चुनाव की घोषणा की जा सकती है. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं जिनमें से 40 सीट आरक्षित है, इनमें से 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 27 सीटें अनुसूचित जनजाति आदिवासी समाज के लिए रिजर्व हैं. 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 99, कांग्रेस को 77 सीटें मिलीं थीं. इसके साथ ही 2 सीटें भारतीय ट्राइबल पार्टी, 1 सीट एनसीपी को मिली थी, बाकी 3 सीटों पर निर्दलीय उम्‍मीदवार जीते थे.


चुनावी दंगल में बीजेपी, कांग्रेस और आप
गुजरात विधानसभा के चुनाव के दंगल में दो ही पार्टियां सक्रिय हैं, पहली बीजेपी और दूसरी कांग्रेस इन दोनों के बीच कई दशकों से सीधा मुकाबला यानि कांटे की टक्कर चल रही है. इस बार गुजरात चुनाव के मैदान में आम आदमी पार्टी ने भी कुछ सक्रियता दिखाई है. दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अन्‍य के कारण गुजरात चुनाव को लेकर उत्‍सुकता बढ़ गई है.


गुजरात सरकार का कब पूरा होगा कार्यकाल
14वीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त होने वाला है. इससे पहले 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के चुनाव दिसंबर 2017 में हुए थे. बीजेपी ने सत्ता बरकरार रखी थी और राज्य में विजय रूपानी के नेतृत्‍व में सरकार बनाई थी.


Rajasthan News: पाकिस्तान में भारी बारिश में सब कुछ गंवाने के बाद भारत पहुंचे 50 हिन्दू, खुफिया एजेंसियां हुईं अलर्ट