Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार कर बुधवार को वापस जयपुर लौट आए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश में बहुमत और गुजरात में अच्छे प्रदर्शन करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में वो पूरा दमखम है कि वह अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकें. हालांकि चेहरे का फैसला तमाम विपक्षी पार्टियां मिलकर करेंगी.
सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा 'चुनावों में प्रचार करें या नहीं करें, लेकिन वह जिन मुद्दों को लेकर भारत जोड़ी यात्रा पर निकले हैं वो आम जनता से जुड़े है और उनका संदेश घर-घर तक पहुंच रहा है. पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. गहलोत ने कहा कि देश में हालात खराब है और हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों राज्यों में सरकार विरोधी लहर है इसलिए प्रधानमंत्री को बार बार हिमाचल प्रदेश आना पड़ रहा है.
सीएम गहलोत ने किया बड़ा दावा
सीएम गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि हिमाचल नवंबर को मतदान होने वाला है, मुझे विश्वास की घोषणा हुई है. हमारी वहां पांच यात्राएं निकली है, जो 175 विधानसभा क्षेत्रों से बनेगी. उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश की होकर गुजरी हैं. मुझे उम्मीद है कि हम अच्छ प्रदर्शन करेंगे. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी सभी 68 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होगा प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, उन्होंने कहा कि गुजरात में अभी चुनाव होगा. गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 है सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट ले जाएंगे. दोनों राज्यों में 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
मीडिया के सवालों के दिए जवाब
एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ लोगों को भ्रमित कर रही है. मीडिया को उसने कैपचर कर रखा है. इसके अलावा कुछ नहीं है. एक सवाल के जवाब में क कि राहुल गांधी कई राज्यों में नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि उनकी यात्रा का एक रूट बना हुआ है. बिना किसी कारण इसे मुद्दा बनाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन वो मुद्दा नहीं बनेगा. राहुल गांधी का जो उद्देश्य है वो कामयाब हो रहा है. उनके अनुसार, महंगाई और बेरोजगारी समाप्त हो, और देश में भाईचारा हो, यही राहुल गांधी की यात्रा का मकसद है. उनका संदेश घर-घर पहुंच रहा है. उन्होंने कहा, गुजरात में प्रचार के लिए राहुल गांधी की मांग बहुत है, लेकिन वह एक लंबी यात्रा पर निकले हैं. वह जाएं या न जाएं, लेकिन वो जिन मुद्दों को लेकर चल रहे हैं, वहीं जनता के मुद्दे हैं. सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर उनकी छवि को किया गया. लेकिन अब जनता समझ चुकी है.