राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इन दिनों गुजरात में डेरा जमाए हुए हैं. गुजरात के विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में पार्टी (Congress) के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गुजरात के मेहसाणा में सीएम गहलोत एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान एक सांड सभा में घुस आया, जिससे वो नाराज हो गए और बीजेपी को कोसने लगे, क्योंकि सांड के आने से सभा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
इस दौरान सीएम गहलोत का मंच से संबोधन चल रहा था, तो उन्होंने सीधे दो टूक कहा कि मैं बचपन से देखता आ रहा हूं कि जब भी कांग्रेस की कोई मीटिंग होती है तो यह बीजेपी वाले सांड या गाय को भेज देते हैं. मीटिंग को डिस्टर्ब करने के लिए बीजेपी वाले ऐसे हथकंडे अपनाते हैं. साथ ही कहा कि आप शांति बनाए रखें. यह अपने आप चला जाएगा. कुछ देर में बिना किसी को नुकसान पहुंचाए सांड निकल जाता है.
'आगे भी ऐसे ही हथकंडे अपनाएगी बीजेपी'
सीएम अशोक गहलोत गुजरात के मेहसाणा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान एक सांड सभा में आ गया, तो सीएम बीजेपी पर बरस पड़े और कहा कि गाय को बीजेपी ने भेजा है. चुनाव से पहले बीजेपी हमारी मीटिंग उसको डिस्टर्ब करने के लिए और भी ऐसे हथकंडे अपनाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग शांत रहेंगे, तो गाय खुद बाहर चली जाएगी.
सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे उस वीडियो में एक सांड इधर से उधर भागता दिख रहा है और लोग उससे बचने के लिए आग्रह है इस अफरातफरी के बीच में अशोक गहलोत लगातार लोगों को शांत करने के लिए कहते हैं. उन्होंने इस घटना को बीजेपी का हथकंडा भी बता दिया. आप शांति बनाए रखें, यह अपने आप चला जाएगा. वहां मौजूद जनता की हंसी और ठहाकों की आवाज सुनाई पड़ती है.
8 दिसंबर को आएंगे गुजरात चुनाव के नतीजे
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को. 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात के भी नतीजे घोषित होंगे. गुजरात चुनाव में बीजेपी कांग्रेस को आम आदमी पार्टी सहित अन्य दल भी चुनावी दंगल में उतर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Gehlot Vs Pilot: अशोक गहलोत के सचिन पायलट को 'गद्दार' कहे जाने पर बोले राहुल, कहा- दोनों पार्टी के असेट