Rajasthan News: राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले राजस्थान के युवा अपनी मांगों को लेकर गुजरात में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को प्रदर्शन का 17वां दिन रहा. खास बात यह रही कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का मंगलवार को गुजरात दौरा था. दौरे से पहले ही महासंघ ने निर्णय लिया था कि अपनी मांगों को लेकर सीएम गहलोत का घेराव करेंगे. पहले से अनाउंसमेंट करने के कारण एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव सहित चार युवाओं को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं मंगलवार को कुछ युवा सीएम गहलोत के वाहन तक पहुंचे और कुछ को पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच युवाओं ने एक बड़ा निर्णय लिया कि राजस्थान सरकार हमारी वाजिब मांगों को नहीं मान रही है इसलिए इसको लेकर दिवाली भी गुजरात में ही मनाई जाएगी.


एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने बताया कि बेरोजगार युवाओं की जो मांगे है वह खुद की नहीं बल्कि सीएम अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा में की गई मांगे हैं. राजस्थान के युवा गुजरात में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन राजस्थान सरकार उनसे बात करने तक को राजी नहीं है. अशोक गहलोत से अपनी मांगे मनवाने के लिए हम उनसे बातचीत करना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही सोमवार को मुझे और मेरे साथियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया और 22 घंटे तक वहीं रखा गया. यही नहीं अन्य साथी गहलोत के पास तक पहुंच रहे थे तब उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. 


गुजरात से राजस्थान नहीं आएंगे- प्रदेश अध्यक्ष
यादव ने आगे कहा कि, हमने निर्णय लिया है कि जब तक राज्य सरकार हमें बुलाकर बजट घोषणा में की गई मांगों को पूरा नहीं करेगी या बात नहीं करेगी तब तक सैकड़ों बेरोजगार युवा गुजरात से राजस्थान नहीं जाएंगे. इस बार की दिवाली यहां की सड़कों पर ही मनाई जाएगी. उपेंद्र यादव ने आगे बताया कि कांग्रेस आरोप लगा रही है कि हम जो मांगे कर रहे हैं और जो प्रदर्शन कर रहे हैं वह बीजेपी प्रायोजित है लेकिन इस सवाल का जवाब देना होगा कि अगर यह बीजेपी प्रायोजित होता तो क्या गुजरात में बीजेपी की सरकार बेरोजगारों को दो बार गिरफ्तार करती.


दिव्या मदेरणा का कटाक्ष: 'आलाकमान से जो टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा', ललकारने वाले अब बैकफुट पर