Rajasthan Leader of Opposition: उदयपुर शहर से विधायक रहे और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) नवनियुक्त असम के राज्यपाल बने हैं और 22 फरवरी को इस पद की शपथ ले लेंगे. उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है और उनकी विदाई के साथ अभिनंदन कार्यक्रम भी हो चुके हैं. 21 फरवरी को असम से उन्हें लेने प्राइवेट जेट आएगा और वह मेवाड़ से चले जाएंगे. लेकिन उनका आखरी विधानसभा सत्र हाल ही में हुआ, जिसमें उन्होंने सरकार से 55 सवाल दागे. 


अशोक गहलोत सरकार ने अब तक उनके 4 सवालों का जवाब दिया है, लेकिन 51 सवाल अब भी बिना उत्तर के हैं. बड़ी बात तो यह कि गुलाब चंद कटारिया के बतौर जनप्रतिनिधि सरकार से यह आखरी सवाल है. आइए जानते हैं कि गुलाब चंद कटारिया ने सरकार से क्या-क्या और किन क्षेत्रों के सवाल पूछे.


उदयपुर के 7 विधायकों ने पूछे 410 सवाल, कांग्रेस विधायक का एक भी नहीं
उदयपुर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें से 6 विधायक बीजेपी और 2 विधायक कंग्रेस से हैं. बीजेपी के 6 विधायकों ने सरकार से 403 सवाल पूछे, लेकिन कांग्रेस पार्टी के खेरवाड़ा विधायक ने एक भी सवाल सरकार से नहीं पूछा है. वहीं, कांग्रेस की ही एक विधायक ने सरकार से 7 सवाल पूछे हैं. इसमें सबसे ज्यादा सवाल मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने 91 सवाल किए हैं. 


वहीं, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने 86, सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा ने 86, गोगुन्दा विधायक प्रताप भील ने 46, झाड़ोल विधायक बाबूलाल 37 और वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत ने 7 सवाल पूछे हैं. वहीं कांग्रेस के ही खेरवाड़ा विधायक डॉ. दयाराम परमार ने एक भी नहीं पूछा. 


कटारिया ने इन विषयों पर पूछे सवाल
लंपी संक्रमण, उदयपुर निगम में नियम विरुद्ध पट्टे, प्रदेश में राशन वितरण, प्रसाशन शहरों संग अभियान, प्रदेश में यूरिया और डीएपी खाद आपूर्ति, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा, प्रदेश में पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण, कराड़ा जैसलमेर में रिन्यू पॉवर सोलर कंपनी को लीज पर जमीन, प्रदेश में रिश्वत के प्रकरण, बजरी माफियाओं के प्रकरण वेतन विसंगतियों के प्रकरण नए विश्वविद्यालयों को कानूनी मान्यता राजसमंद में पुजारी हत्याकांड प्रकरण, साइबर क्राइम के दर्द का प्रकरण, प्रदेश में चिकित्सा, प्रदेश में डॉग बाईट प्रकरण, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना, राजस्व अभियान 2022 में भूमि आवंटन सहित अन्य क्षेत्रों के सवाल पूछे हैं.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election: पीएम मोदी और AIMIM चीफ ओवैसी पर सचिन पायलट का निशाना, कहा- 'बड़ा स्पेशल है ये फरवरी...'