Rajasthan News: आज मेवाड़ (Mewar) को अलविदा कहने के बाद नवनियुक्त राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) असम पहुंच गए हैं. चार्टर प्लेन से उतरने के बाद असम एयरपोर्ट पर कटारिया का भव्य स्वागत किया गया. बुधवार सुबह 11 बजे गुवाहाटी स्थित राजभवन में गुलाब चंद कटारिया राज्यपाल की शपथ लेंगे. गुलाब चंद कटारिया को लेने असम से चार्टर प्लेन उदयपुर आया था. चार्टर प्लेन में बैठकर कटारिया पत्नी, चारों बेटियां और दामाद के साथ उदयपुर से रवाना हुए. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान से 200 बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी निकले हैं. विदाई समारोह में बतौर बीजेपी नेता उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी.


विदाई समारोह में गुलाब चंद कटारिया ने दी नसीहत


गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि जीत हार होती रहेगी. विधानसभा चुनाव में टिकट पाना उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि विचारधारा की जीत को प्राथमिकता देनी चाहिए. पद और कद के लिए दुल्लती मारने का स्वभाव सदा गर्त में ले जाता है. पार्टी में कार्यकर्ता देश सेवा, राष्ट्र प्रथम के भाव को सबसे ऊपर रखें. कटारिया ने कार्यक्रम में बीजेपी के पुराने नेताओं की तपस्या और बलिदान का जिक्र किया.


बीजेपी के दिग्गज नेताओं की तपस्या का किया जिक्र


उन्होंने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी, जोध सिंह दायजी, मदन लाल धुपड़, पन्ना लाल शर्मा, शांति लाल चपलोत, अशोक पटवा सहित बड़े नेताओं ने बीजेपी के ध्वज को खून पसीने से सींचा है. आज उनकी उपलब्धि में हजारों कार्यकर्ताओं का बलिदान और त्याग जुड़ा हुआ है. कटारिया की नसीहत के पीछे खास संदेश माना जा रहा है. कटारिया के जाने से मेवात में खाली जगह को भरने की चर्चा जोरों पर है. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर विदा करने बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे. 


Udaipur News: 12वीं के छात्र ने यूट्यूब पर सीखा चॉकलेट बनाना, एक साल में खड़ा किया 1.20 करोड़ का मार्केट