Gulab Chand Katariya in Rajasthan: राजस्थान में बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता रहे गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) असम के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार रविवार को उदयपुर (Udaipur) पहुंचे. उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल कटारिया का उदयपुर में 4 दिन का दौरा रहेगा. वह रविवार को यहां पहुंचे और 8 मार्च को असम के लिए निकलेंगे यानी वह मेवाड़ में ही होली खेलेंगे. यहीं नहीं 6 और 7 मार्च को राज्यपाल कटारिया लोगों से बातचीत करेंगे.
22 फरवरी को ली थी असम के राज्यपाल की शपथ
बता दें कि राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष थे जिसके बाद फरवरी में उन्हें असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया. 22 फरवरी 2023 को उन्होंने असम के राज्यपाल के पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान से 200 बीजेपी कार्यकर्ता और नेता पहुंचे थे.
कटारिया ने मेवाड़ के लोगों को दिया अपने सफर का श्रेय
राज्यपाल कटारिया ने अपनी सफलता का श्रेय मेवाड़ के लोगों को दिया. उन्होंने कहा कि मेवाड़ के लोगों ने मुझे इतने सालों तक बच्चे की तरह पाला और बड़ा किया. मैं यहां की जनता का बड़ा आभारी हूं. मैं जिस जगह पहुंचा हूं, उसका श्रेय किसी को है तो वह मेवाड़ की जनता है. इन्होंने मुझे प्यार देकर आगे बढ़ाया है. मैं सभी को होली की शुभकामनाएं देता हूं.
उन्होंने कहा कि मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जिस संस्कारों में मुझे मेवाड़ ने पाला है, मैं उन संस्कारों के अनुसार काम करूंगा और मेवाड़ के गौरव को बढ़ाऊंगा. साथ कि असम के लिए जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है, वहां के विकास के कार्य में सहभागी बनूंगा.
यह भी पढ़ें: