Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ और मेवाड़ के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया असम के राज्यपाल बनने वाले हैं. वह 22 फरवरी को असम की राजधानी गुवाहाटी में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इससे पहले वह इसकी घोषणा होने के बाद पहली बार उदयपुर पहुंचे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.


एबीपी ने जब उनसे उनके बाद मेवाड़ का चेहरा कौन होगा, इसके बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने उसका जवाब भी दिया.  फिलहाल रविवार को भी वह उदयपुर में ही रहेंगे. रविवार को नगर निगम टाउन हॉल में उनके लिए नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया है. 


17 किलोमीटर तक हर चौराहे पर हुआ स्वागत
गुलाब चंद कटारिया शनिवार सुबह उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. उनके पहुंचने से पहले ही बीजेपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे. इनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया भी थे. डबोक एयरपोर्ट और शहर के बीच करीब 17 किलोमीटर की दूरी है. इस दूरी में हर चौराहे पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया.


फिर उदयपुर के मुख्य सूरजपोल चौराहे पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यहां से वे शहर के पास स्थित बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. वहां पर कार्यकर्ताओं ने उनके अभिनंदन का कार्यक्रम रखा. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. 


मेवाड़ में अब कौन? यह कहा कटारिया ने
गुलाब चंद कटारिया ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूँ और जो आदेश होता है, उसका पालन करता हूं. कोशिश करता हूं कि उसे सही ढंग से निभाऊं. अब मेवाड़ में चेहरा कौन इस सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी में यह सवाल रहता ही नहीं है. यहां हजारों लाखों गुलाबचंद कटारिया जैसे कार्यकर्ता हैं. गुलाब चंद को मौका मिला इसलिए बड़ा बन गया. दूसरो को मौका नहीं मिला, लेकिन क्षमता उनमें भी है. अटल जी के बाद सोचते थे कि क्या होगा, तो उनकी जगह मोदी जी ने भर दी. राजस्थान में भैरोसिंह जी के बाद क्या होगा तो उनकी जगह वसुंधरा जी ने भर दी. हमारी पार्टी में कई कार्यकर्ता हैं, जो स्थान भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: PFI Raid: कोटा-बूंदी, जयपुर और सवाईमाधोपुर समेत कई शहरों में PFI के ठिकानों पर NIA का शिकंजा, हथियार-दस्तावेज जब्त