Kirori Singh Bainsla News: गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Kirori Singh Bainsla) का लंबी बीमारी के बाद राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके बेटे विजय बैंसला ने इस आशय की पुष्टि की. किरोड़ी सिंह बैंसला 85 वर्ष के थे.  


 किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय ने बताया कि, “उन्होंने हमसे लगभग 5.30 बजे कुछ पानी मांगा और फिर वे सो गए थे. लेकिन उसके बाद वह नहीं उठे. हमने कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) की कोशिश की और यहां तक ​​कि उन्हें अस्पताल भी ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ”



बैंसला ने राजस्थान में गुर्जर आंदोलन की अगुवाई की थी


किरोड़ी सिंह बैंसला भारतीय सेना में कर्नल पद से रिटायर हुए थे.  वर्ष 2007 में, बैंसला ने गुर्जर समुदाय को अनुसूचित जनजाति के रूप में वर्गीकृत करने और गुर्जर समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन का नेतृत्व किया था. इस मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने राजस्थान में रेल और सड़क जाम कर दिया था. उस दौरान विरोध प्रदर्शनों में पुलिस फायरिंग में  लगभग 70 लोगों की मौत हुई थी. बैंसला ने ही गुर्जर आंदोलन को नई धार और पहचान दी थी. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे विजय बैंसला को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की कमान सौंपी थी. 


तीन दशकों तक सेना में रहकर की देश सेवा


इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल, बैंसला ने लगभग तीन दशकों तक सेना में रहकर देश सेवा की थी. समुदाय का मुद्दा उठाने से पहले वह 1962, 1965 और 1971 में पाकिस्तान और चीन के खिलाफ युद्धों का हिस्सा भी रहे थे. हिंडौन सिटी से करीब 30 किलोमीटर दूर मुंडिया गांव के निवासी रहे किरोड़ी बैंसला की एक बेटी और तीन बेटे हैं.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: आम आदमी पर महंगाई की मार! पिछले 10 दिन में आज 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- दिल्ली सहित अन्य राज्यों में क्या है नया रेट?


Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, दौसा और धौलपुर के SP सहित चार आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला