Gurunanak Jayanti 2022: देश में ही नहीं, विदेशों में भी आज सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी (Gurunanak Dev) का 553वां प्रकाश पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी समाजों द्वारा गुरुनानक देव जी का यह संदेश, 'एक पिता एकस के हम बारक़ और अव्वल अल्लेह नूर उपाया कुदरत के सब बन्दे, एक नूर ते सब जग उपजया कौन भले को मंदे' अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. ऐसे गुरु के प्रकाश पर्व (Guru Nanak Gurpurab) को बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही गुरुद्वारों में गुरु नानक देव जी के उपासक पहुंचने लगे है और कीर्तन दरबार सजाए गए हैं.
एक तरफ आज वर्ष 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण पड़ रहा है और सुबह से ही सूतक लगने से मंदिर देवालयों के पट बंद हैं. शाम को 6.30 बजे के बाद ही मंदिरों के पट खुलेंगे और पूजा अर्चना शुरू होगी. चंद्रग्रहण के कारण कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2022 Time: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, जानें आपके राज्य में कब दिखेगा?
राजस्थान के भरतपुर जिले में भी श्रीगुरुनानक देव जी का 553वां प्रकाशोत्सव धूम-धाम से मनाया गया. गुरुद्वारा सिंह सभा में श्रीगुरुग्रंथ साहिब के पाठ साहिब के संपूर्ण होने के बाद कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें गुरुद्वारा सिंह सभा के हजूरी रागी भाई राजेन्द्र सिंह खालसा ने कीर्तन से संगत को जोड़े रखा. उसके बाद दिल्ली से आये भाई मनप्रीत सिंह ने कीर्तन के जरिए गुरुनानक जी के बताये मार्ग पर चल कर अपने जीवन को सफल बनाने का संदेश दिया.
भरतपुर के गुरुद्वारों को रोशनी और फूलों से सजाया गया है. जगह-जगह कीर्तन दरबार सजाकर गुरु का सन्देश और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला जा रहा है. मुख्य प्रोग्राम गुरुद्वारा सिंह सभा पाईबाग स्थित गुरुद्धारे में आयोजित हुआ है, जहां हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु कीर्तन दरबार में हाजिरी लगाकर गुरु की बाणी से जुड़ रहे हैं. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के रागी जत्थे भाई राजेंद्र सिंह खालसा के साथ भाई मनप्रीत सिंह दिल्ली वाले अपने जत्थे के साथ कीर्तन से संगत को निहाल किया.
सिख समुदाय के महिला, पुरुष एवं बच्चों द्वारा सुबह 4 बजे उठकर गुरु की बाणी का भजन करते हुए शहर में कई दिन पहले से ही प्रभात फेरी निकलना शुरू कर दिया. गुरुनानक देव जी के उपासकों द्वारा सुबह निकलने वाली प्रभात फेरी का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. आज गुरु नानक जी का प्रकाश पर्व मनाने के साथ ही प्रभात फेरी का भी समापन होगा.
क्या कहना है प्रधान इंद्रपाल सिंह पाले का
गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रधान इन्द्रपाल सिंह पाले ने बताया कि तीन दिवसीय प्रोग्राम के आज अन्तिम दिन अखण्ड पाठ साहब की समाप्ति के बाद दोपहर का दीवान सजाया गया. उसके उपरान्त गुरु का अटूट लंगर बरताया गया है. शाम का दीवान भी गुरुद्वारा सिंह सभा में सजाया जाएगा और श्रद्धालुओं को गुरु की बाणी से जोड़ा जायेगा. कीर्तन दीवान के बाद गुरुद्वारा परिसर में गुरु का अटूट लंगर बरतेगा.