राजस्थान में लहसुन की बंपर पैदावार और बढ़ी कीमतों से खिले किसानों के चेहरे, देश-विदेश में सप्लाई शुरू
Garlic Production in Hadoti: राजस्थान के हड़ौती संभाग में पिछले साल के मुकाबले इस बार मंडियों में लहसुन के भाव अधिक हैं. इससे किसान काफी खुश हैं. लहसुन की क्वालिटी अच्छी बताई जा रही है.
Hadoti News Today: राजस्थान के हड़ौती संभाग में इस बार लहसुन की बंपर पैदावार हुई है. अच्छी पैदावार होने से किसान लहसुनी को लेकर मंडियों में पहुंचे रहे हैं. इस बार किसानों को लहसुन से अच्छा लाभ मिल रहा है.
इस बार मंडियों में आने वाले लहसुन की क्वालिटी अच्छी बताई जा रही है. बाजार में आने वाली लहसुन चांदी की तरह चमक रही है. इससे किसानों के साथ लहसुन के व्यापारियों की भी चांदी हो गई है. यहां से लहसुन देश के दूसरे राज्यों में भेजने के साथ विदेशों में भेजा जा रहा है.
पिछले साल से भी महंगा हुआ लहसुन
कोटा संभाग में बीते साल के मुकाबले इस बार लहसुन के भाव अधिक देखने को मिल रहा है. बंपर उत्पादन होने के बावजूद लहसुन का भाव तेजी से बढ़ा है. पिछले साल भी लहसुन के भाव तेज थे और लोगों को लहसुन 200 रुपये किलो तक खरीदना पड़ा था.
कोटा की कृषि उपज मंडी में इन दिनों लहसुन के भाव आसमान छू रहे हैं. थोक में लहसुन 4 हजार से 18 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. भाव और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके वजह से किसानों के साथ ही व्यापारियों ने भी माल की स्टॉकिंग शुरू कर दी है.
21 हजार रुपये किलो तक पहुंचा ये लहसुन
कुछ व्यापारी लहसुन को बांग्लादेश में निर्यात कर रहे हैं तो कुछ और शहरों में भेज रहे हैं. किसान संगठनों का कहना है कि पिछले साल दाम अच्छा मिला तो इस रबी सीजन में 5 लाख से अधिक किसानों ने लहसुन की फसल को बोया था.
इस बार भी भाव अधिक होने से किसानों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. इस बार लगभग 5.90 लाख मीट्रिक टन पैदावार की उम्मीद है. भामाशाह मंडी में अच्छी क्वालिटी की बड़ी गांठ वाली डबल बम लहसुन 21 हजार रुपये प्रतिटन तक पहुंच चुकी है.
15 हजार क्विंटल रोज पहुंच रहा है लहसुन
इस बार फरवरी से ही मंडियों में लहसुन आने लगा था. फिलहाल लहसुन का मंडियों में आने का सिलसिला लगातार जारी है. मंडी में हर रोज 15 हजार क्विंटल लहसुन आ रहा है. मीडियम क्वालिटी का लहसुन 10 से 14 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है.
छोटी गांठ यानी छोटी काली वाला लहसुन 4000 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. लगातार भाव बढ़ने से व्यापारियों ने लहसुन का स्टॉक का कर लिया है. आने वाले समय में और बरसात के बाद इसके भाव बढ़ेंगे तो किसानों और व्यपारियों की चांदी होगी.
देश और विदेश में भेजा जा रहा लहसुन
पिछले साल की बात करें तो साल 2023 में 20 टन लहसुन एक्सपोर्ट किया गया था. साल 2023 जून और जुलाई में कोटा, बारां, छीपाबड़ौद सहित अन्य मंडियों से 20 हजार टन लहसुन बांग्लादेश भेजा गया था.
हाड़ौती सहित राजस्थान के अन्य हिस्सों में पैदा होने वाला लहसुन पंजाब, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सप्लाई किया जाता है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई शहरों में भी लहसुन कोटा की मंडियों से भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bundi Crime News: बूंदी में शादी में डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद, चाकूबाजी में एक की मौत