EX IPS Haider Ali Zaidi: राजस्थान के चर्चित पुलिस अधिकारी रहे हैदर अली जैदी का आज कैंसर की बिमारी से निधन हो गया है. जैदी लम्बे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. दरअसल, जब उनके इंतकाल की खबर आई तब हर तरफ उनके चाहने वाले उनसे जुडी कई बातें बता रहे थे. सभी एक बात कह रहे थे कि हैदर हरदिल अजीज थे. सबसे मुस्कुराकर मिलते थे और हालचाल पूछने लगते थे. राजस्थान की पुलिसिंग में हैदर कई वर्षों बाद ऐसे पुलिस अधिकारी थे जिनकी चर्चा हर कोई करता था. शाम को उन्हें कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
दरअसल, जैदी जयपुर में यातायात पुलिसिंग में बड़ी भूमिका निभाई थी. उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. मशहूर एक्टर इरफान खान के सबसे खास दोस्त हुआ करते थे. उनके साथ पतंग उड़ाने से लेकर कई यादें उन दोनों की थी. हैदर, अपनी दोस्ती की कई कहानी सुनाते थे. साथ में दोनों ने पढ़ाई भी की है.
कैसे बने दोस्त हैदर और इरफ़ान ?
पूर्व आईपीएस हैदर अली जैदी और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान गहरे दोस्त थे. इन दोनों की बातें लोग बताते हैं. दरअसल, इरफान खान टोंक जिले के थे और वर्षों पहले उनका परिवार जयपुर के परकोटे में आया और रहने लगा. जहां हैदर अली जैदी उनके पड़ोसी बने. इसके बाद दोनों स्कूल-कॉलेज के दोस्त हो गए. बातें तब ज्यादा पता चलने लगी जब 29 अप्रैल 2020 को इरफान का निधन हुआ तब हैदर उनकी यादो की कहानी बताते लगे. उनकी कई यादें उन्होंने लोगों को बताई है.
जब सुनाया था यह किस्सा ?
एक किस्सा बहुत चर्चित है. जब पूर्व आईपीएस हैदर अली जैदी भरतपुर के एसपी थे तब उन्होंने इरफान खान के साथ यादगार किस्से अक्सर शेयर किया करते थे. उन्होंने बताया था कि जब इरफान खान का लंदन में इलाज चल रहा था, तब वे उनसे मिलने लंदन भी गए थे. एक यह भी बात बहुत चर्चा में रही है. पूर्व आईपीएस हैदर अली ने बताया था कि कॉलेज के दिनों में वे और इरफान खान कॉलेज से घर जा रहे थे.
इस बीच रास्ते में बिजली के तार से हैदर को करंट लग गया. यह घटना जब हुई तब सभी कॉलेज के दोस्त घर भाग गए लेकिन इरमान ने खुद की जान जोखिम में डालकर दोस्त हैदर की जान बचाई थी. अर्थशास्त्र में पीजी करने के बाद हैदर अली जैदी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) पास की और राजस्थान पुलिस सेवा में बतौर आरपीएस शामिल हुए. आरपीएस से प्रमोशन पाकर आईपीएस बने. हैदर के भाई भी पुलिस में है.
ये भी पढ़ें