Haj 2024 From Rajasthan: राजस्थान से हज यात्रियों का पहला जत्था आज मंगलवार (21 मई) को मदीना के लिए रवाना हो गया. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से हज यात्रियों की यात्रा संचालित की जा रही है. इस मौके पर 21 से 27 मई के दौरान तक़रीबन 4000 हज यात्री मदीना के लिए उड़ान भरने वाले हैं. 


इस दौरान 9 code-E एयरक्राफ्ट संचालित किये जायेंगे और जिनकी क्षमता प्रति विमान 433 यात्रियों की है. हज का सफर 21 मई से 11 जुलाई तक होगी. जिसके लिए सभी तैयारियां जोरो शोरों से चल रही हैं. इस अवधि में मई के महीने में मदीना के लिए 9 डिपार्चर प्रस्तावित हैं. 


आजमीन के लिए ये होगा फ्लाइट शेड्यूल
इस  तरह जुलाई के महीने में जेद्दा से 9 आगमन निर्धारित हैं. इस बार सभी डिपार्चर कोड-ई प्रकार के विमान से होंगे, जिनकी यात्री क्षमता 433 होती है.  हज संचालन के दौरान, मई के महीने में मदीना के लिए नौ प्रस्थान निर्धारित हैं और जुलाई के महीने में जेद्दा से नौ आगमन निर्धारित हैं.


'हज यात्रियों के लिए पहले से बेहतर व्यवस्था'
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हज यात्रियों के लिए कई विशेष इंतज़ाम किये हैं, जो पिछली बार से कहीं बेहतर हैं. पुरुष और महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग वज़ुखाना और प्रार्थना कक्ष बनाए गए हैं. 


इसके अलावा  हवाई अड्डे के अंदर और बाहर दोनों जगह पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.  10 चेक-इन काउंटर, 10 आव्रजन काउंटर और 8 सीमा शुल्क काउंटर स्थापित किए गए हैं. साथ में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टर्मिनल एक पर एम्बुलेंस के साथ एक व्यापक चिकित्सा इकाई बनाई गई है. 


सुरक्षा संबंधी इंतजामों का भी ख्याल रखा गया है. हज के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 21 से 27 मई के दौरान मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को प्रतिदिन मदीना के लिए एक उड़ान संचालित की जा रही है.


वापसी जुलाई में शुरू होगी
आजमीने के लिए बुधवार और शुक्रवार को प्रतिदिन दो उड़ानें निर्धारित की गई हैं. इसी प्रकार, आगमन 4 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक शुरू होगा. इस अवधि के दौरान जेद्दा से प्रतिदिन एक उड़ान जयपुर हवाई अड्डे पर उतरेगी. 


वापसी में आजमीन के लिए रविवार को दो फ्लाइट की व्यवस्था की गई है. पिछले साल हज संचालन को सफलतापूर्वक पूरा किया गया था. इस साल भी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और सेवाओं के साथ यात्रा चल रही है. आजमीन में पवित्र यात्रा पर जाने को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Exclusive: इंडिया गठबंधन में PM पद का चेहरा कौन? सचिन पायलट बोले- 'एक दिन में...'