Rajasthan News: राजस्थान से हज करने गए यात्रियों का पहला जत्था गुरुवार को वापस आएगा. सऊदी अरब से हज के बाद वापसी कर रहे 433 यात्रियों का पहला जत्था जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर पहुंचेगा. यात्रियों के स्वागत के लिए टर्मिनल 1 पर हज समिति के सदस्य और राजस्थान सरकार के अधिकारियों को तैनात किया गया है.


हज से आने वाली उड़ानें 4 जुलाई से 11 जुलाई तक जेद्दा से जयपुर तक संचालित होंगी और जिसमें कुल 3900 यात्री जयपुर लौटेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस के साथ एक व्यापक चिकित्सा इकाई स्थापित की गई है.


इसके लिए पवित्र हज यात्रा से लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर एयरपोर्ट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. जैसे टर्मिनल 1 पर यात्रियों के लिए आठ इमीग्रेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं और एक मनी एक्सचेंज काउंटर भी स्थापित किया गया है. आने वाले यात्रियों को पवित्र ज़मज़म जल वितरित करने के लिए अलग डेस्क स्थापित की गई है.


हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए व्यवस्था


हज से लौट रहे यात्रियों के सामान उठाने के बाद यात्री एयरलाइन द्वारा संचालित विशेष डेस्क से अपना पवित्र ज़मज़म जल का पार्सल ले सकेंगे. यात्रियों के लिए टर्मिनल 1 के अंदर एक समर्पित प्रार्थना स्थल भी बनाया गया है. इसके अलावा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टर्मिनल एक पर एम्बुलेंस के साथ एक व्यापक चिकित्सा इकाई स्थापित की गई है. जिसके लिए सुरक्षा संबंधी इंतजामों का भी ख्याल रखा गया है.


तैयारी के पुख्ता इंतजाम


एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पिछले साल हमने हज संचालन को सफलतापूर्वक संभाला था और सभी तीर्थयात्री व्यवस्थाओं से बहुत संतुष्ट दिखे थे. इस साल भी हम सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और सेवाओं के साथ निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करेंगे. जयपुर एयरपोर्ट से हज यात्रा 21 मई से 27 मई तक जारी रही. इस दौरान करीब 4000 यात्री जयपुर से मदीना गए थे.


ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: बजट पर जीतू पटवारी ने मोहन यादव सरकार को C फॉर्मूले के जरिये घेरा, जानें क्या कहा?