Hajj Yatra 2022: कोविड-19 के संक्रमण के चलते पिछले 2 वर्षों से हज यात्रा बंद हैं इस वर्ष पवित्र सफर हज-ए- मुकदस की यात्रा से पहले 70 वर्ष व अधिक उम्र के हज यात्रियों के लिए आई अच्छी खबर पहले 65 साल की उम्र के लोग ही हज यात्रा कर सकते थे लेकिन अब 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग भी जा सकेंगे राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्रालय हज यात्रा 2022 के लिए जारी गाइडलाइन के पैरा 4 में संशोधन किया गया इसके तहत अब 65 साल से ज्यादा उम्र के आवेदकों को आवेदन की सुविधा मिलेगी आज पॉलिसी 2018 2022 के तहत 70 साल या इससे अधिक ब्यूटी आवेदकों को रिजर्व कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.
प्लेन पेपर पर देना होगा शपथ पत्र
रिजर्व कैटेगरी के लिए आवेदकों को प्लेन पेपर पर शपथ पत्र देना होगा अगर तो व्यक्ति 70 साल से ज्यादा उम्र के आवेदक हैं. तो उन्हें दोनों के साथ-साथ एक की यानी कुल 2 सहायक आवेदन कर सकते हैं 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के साथ जाने वाले सहायक संबंध पति-पत्नी भाई-बहन पुत्र पुत्री पुत्र साला साली भतीजा ही होगा. इसके अलावा अन्य संबंधी को रिजर्व कैटेगरी में यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी. पहले भारत पर जाने वाले 70 साल या उससे अधिक उम्र के आवेदकों को ही रिजर्व कैटेगरी में रखा जाएगा राज्य मिले कोटे से लॉटरी से अधिकृत पत्र प्राप्त होने पर जारी किया जाएगा.
कोविड गाइडलाइन के अनुसार होगी हज यात्रा
हज यात्रा ऑफ Covid-19 गाइडलाइन के तहत की जाएगी अब 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग भी हज यात्रा पर जाने से पहले हज कमेटी द्वारा कोई नई मॉडल अनुसार यात्रा पर जाएंगे. राजस्थान हज कमेटी की ओर से हज यात्रा 2022 के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है.
यह भी पढ़ें: