Hajj Yatra 2022: इस्लाम धर्म का पवित्र तीर्थ स्थल मक्का-मदीना की जियारत करनेवालों के लिए खुशखबरी है. दो साल बाद फिर से हज यात्रा शुरू होने जा रही है. इस साल राजस्थान से 2072 लोग हज की यात्रा पर जा सकेंगे. यात्रियों के लिए वीजा और पासपोर्ट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना काल से पहले राजस्थान से लगभग 5400 की संख्या में यात्री हज करने जाते थे लेकिन अब महामारी को देखते हुए सऊदी सरकार ने हज यात्रियों की संख्या में कमी की है. सऊदी सरकार के फैसले का असर हज की तमन्ना रखनेवाले यात्रियों पर पड़ा है. राजस्थान से अब मात्र 2072 लोग ही हज यात्रा कर पाएंगे. 


जयपुर से नहीं दिल्ली से फ्लाइट भरेगी उड़ान


जयपुर हज हाउस इंचार्ज फिरोज खान का कहना है कि 31 मई से 16 जून के बाद किसी भी दिन फ्लाइट कंफर्म हो सकती है. इस बार हज यात्री जयपुर से नहीं बल्कि दिल्ली से फ्लाइट पकड़ेंगे. उनका कहना था कि इससे पहले फ्लाइट जयपुर से ही सीधी सऊदी अरब के लिए उड़ान भरती थी.


Rajasthan News: पाकिस्तान से बिना वीजा के नेपाल के रास्ते भारत पहुंचा एक परिवार, जानें पूरा मामला


16 मई से आयोजित होंगे हज प्रशिक्षण शिविर


मगर इस बार नियमों में आए बदलाव से हज के लिए जाने वाले लोगों को राजस्थान सरकार वातानुकूलित बस उपलब्ध करवाकर जयपुर से दिल्ली पहुंचाएगी. उन्होंने बताया कि कागजात की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हज पर जाने से पहले ट्रेनिंग शिविर लगाए जाएंगे. पांच दिवसीय ट्रेनिंग शिविर 16 मई से आयोजित होंगे. यात्रियों को हज से जुड़ी तमान जानकारी ट्रेनिंग सेंटर में उपलब्ध कराई जाएगी.


Rajasthan Weather: तंदूर सा तप रहा राजस्थान, 12 जिलों में पारा 45 के पार, रात में भी चल रही हैं गर्म हवाएं