Hajj Yatra 2022: हज यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे आजमीन के लिए अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के 2 साल बाद पूरी क्षमता के साथ शुरू की जा रही है. इस यात्रा में 70 साल से अधिक के आजमीन भी हज पर जा सकेंगे. साथ ही हज यात्रा 2023 कोविड प्रतिबंधों के बिना हो सकेगी. राजस्थान (Rajasthan) सहित देशभर के आजमीन भी हज कमेटी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. कोविड से पहले हज कमेटी ऑफ इंडिया (Haj Committee of India) अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करती रही है.
इस बार भी अगले महीने से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी. हज कमेटी ऑफ इंडिया ने कोविड से पहले 2019 की हज यात्रा के लिए 17 अक्टूबर 2018 से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. 2020 की हज यात्रा के लिए 4 अक्टूबर 2019 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करा दी थी, जबकि कोविड के चलते 2021 और 2022 की यात्राओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया देरी से शुरू हुई थी. दोनों साल नवंबर में हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू किए गए. संभावना है अब की बार यह प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Govardhan Puja 2022: दीपावाली के अगले दिन नहीं होगी गोवर्धन पूजा, टूटेगी सालों की परंपरा, जानें- क्यों?
इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है हज
आपको बता दें कि हज इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है. हज इस्लाम का एक अहम हिस्सा होने की वजह से मुसलमानों की आस्था जुड़ा है. ऐसे में हर मुसलमान की चाहत होती है कि जीवन में एक बार मक्का-मदीना जाकर हज की रस्मों को जरूर पूरा करें. जिंदगी में एक बार मक्का-मदीना जाकर हज की अदायगी करना जरूरी होता है. हज यात्रा पर निकलने के लिए रकम खर्च करनी पड़ती है. इसलिए हज सिर्फ उसी हालत में फर्ज माना जाता है, जब कोई मुसलमान आर्थिक रूप से मजबूत हो.