Rajasthan News: जोधपुर ग्रामीण पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण के पुलिस थाना भोपालगढ़ क्षेत्र में हुयी चोरी के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुये चोर गिरोह ‘हांसी गैग-हिसार’ का पर्दाफाश कर 06 चोरो को गिरफ्तार करने सहित लग्जरी वाहन को बरामद करने में सफलता हुई है.


इस चोर गैंग के चोरों द्वारा अलग अलग राज्यों में 100 से अधिक ठिकानों पर चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है. शातिर चोर गैंग वारदात को अंजाम देने के साथ ही वो शहर छोड़ देती थी. यह गैंग अकेले व्यक्ति या महिला (विशेषकर बच्चों व बुजर्ग महिला) को ही टारगेट करते थे और उसके सामान के साथ उसकी हालात के बारें में पता कर जानकारी प्राप्त करते थे, उसके पश्चात् दूर -दूर खड़े रहकर आपस में इशारों-इशारों से चोरी व नकबजनी करने का प्लान तैयार करते थे.


वारदात का डेटाबेस व 150 सीसीटीवी 
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाकर इन वारदातों का पर्दाफाश करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत के निर्देशन में चोरी व नकबजनी की वारदातों के प्रकरणों का विभिन्न तरीकों से विश्लेषण कर पर्दाफाश करने के लिए टीम द्वारा जिले में हुई चोरी व नकबजनी की वारदातों के सम्बन्ध में डेटाबेस व 150 सीसीटीवी फुटेज आदि का विश्लेषण कर आसूचना एकत्रित की गयी.


टीम द्वारा संदिग्ध गैंग के तकनीकी आधार पर आवाजाही के रास्तों पर विभिन्न टोल प्लाजा व टोल बूथ के साथ रास्ते के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गए. इस घटना में संदिग्ध व्यक्तियों व पूर्व में घटित घटनाओं व अपने डेटाबेस के आधार पर कई संदिग्ध को दस्तयाब कर पूछताछ की गयी. इन सभी के आधार पर एक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ जो कि धर्मवीर सांसी निवासी हांसी जिला हिसार हरियाणा के द्वारा संचालित था. जो कि धर्मवीर सांसी के साथ अन्य 20-25 संदिग्धों के द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें सोना चांदी चोरी से माल के रुपये वितरण तक व्यक्ति शामिल है.


ऐसे देते थे चोरी की वारदात को अंजाम
एक व्यक्ति लगातार कार एच.आर.21 एन.0254 के अन्दर रहता था. मुख्य सरगना धर्मवीर दूर खड़ा रह कर इशारा-इशारा व फोन पर निर्देश देता था. अधिकतर रूप से मुख्य सरगना पीड़ित व्यक्ति के बारें में जानकारी एकत्रित करता कि कोई दूसरा उसके साथ है या नहीं और घटनास्थल से उसकी कितनी दूरी है यह लगातार पता करता रहता था. घटना के लिये बस स्टैण्ड, ट्रेन, बस, आने जाने के रास्तों, मॉल - दुकानों, भीड़ भाड़ के इलाकों के साथ 03 मुलजिमान बारी-बारी से टारगेट किये गये, व्यक्ति को बातों में उलझाये रखतें है और उनकी सहायता करने की कोशिश करते थे. 


पीछे एक व्यक्ति थैला/बैग आदि से सामान निकालना या बैग को लेकर पार हो जाता था. इसके बाद मुख्य सरगना धर्मवीर सोने चांदी के माल सहित चोरी करने वाले व्यक्ति को कार में बिठाने का इशारा देने के बाद फोन पर दूसरे चोरों को घटनास्थल छोड़ कर कार में बैठने के निर्देश देता था. कार में बैठने के बाद सभी मुलजिम घटनास्थल छोड़ देते थे. 


100 से अधिक चोरी की वारदात
इस चोर गिरोह द्वारा राजस्थान, दिल्ली, उतरप्रदेश, उतराखण्ड, हरियाणा व गुजरात के साथ राजस्थान सिरोही, जालौर, झुझनु, सीकर, चुरू, नागौर, जोधपुर ग्रामीण व जोधपुर कमिश्नरेट, सीकर, हनुमानगढ़, फलोदी, गंगानगर, सवाईमाधोपुर, पाली, भीलवाड़ा, अजमेर, ब्यावर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर आदि कुल 100 से अधिक स्थानों पर आई-20 कार के माध्यम से बस स्टैण्ड, विभिन्न भीड़भाड़ व सुनसान रास्तों पर सोने चांदी व नगदी की चोरी व नकबजनी की घटना कारित करना स्वीकार किया है.


इन मुलजिमानों द्वारा चोरी किये गये माल को बेचने वाली जगहों, वारदात करने वाली जगहों और माल आदि के बारे में मनोवैज्ञानिक रूप से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे इनके साथ अन्य गिरोह और अन्य सदस्यों के साथ चोरी और नकबजनी की वारदातों के स्थानों का पूरा खुलासा हो सके. इस गैंग द्वारा राजस्थान में कई स्थानों पर हुई चोरी और नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश होगा.


1. धर्मवीर पुत्र शिव लाल सांसी निवासी - रामसिंह कोलानी, थाना हांसी सिटी जिला हिसार हरियाणा (मुख्य सरगना)
2. चांदी राम पुत्र शेरसिंह सांसी निवासी - भाटरा गांव, भूरवाला रोड थाना हांसी सदर, हरियाणा
3. संजय कुमार पुत्र मालू राम सांसी, निवासी - खांडा खेड़ी, तहसील व थाना नारनोद हिसार 
4. रामफल पुत्र सुख़ लाल सांसी, निवासी - रामसिंह कोलानी, हांसी थाना हांसी सदर सिटी, जिला हिसार, हरियाणा 
5. रणधीर पुत्र शेर सिंह सांसी, निवासी -भाटला थाना सदर हासी, तहसील हांसी हरियाणा 
6. रमेश पुत्र रिसाला सांसी निवासी - रामसिंह कोलानी, थाना हांसी सिटी, हरियाणा 


ये भी पढ़ें: 'कच्ची जमीन पर बनी थी दरगाह, कैसे हो सकता है मंदिर?' अजमेर मामले पर मुस्लिम नेताओं ने उठाए सवाल