Rajasthan News: राजस्थान में डंपर चोरी के बढ़ते मामलों पर भड़के हनुमान बेनीवाल, बोले- 'मेवात गैंग एक के बाद एक...'
Rajasthan: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने नागौर, कुचामन और डीडवाना जिले में डंपर चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
Hanuman Beniwal On Dumper Theft: राजस्थान के नागौर (Nagaur), कुचामन (Kuchaman) और डीडवाना (Didwana) जिले में इन दोनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों से इन जिलों में डंपर चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. डंपर चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर इन जिलों के डंपर मालिकों में डर और भय का वातावरण बना हुआ है. डंपर मालिकों ने चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर विरोध जताते हुए एसपी कार्यालय में ज्ञापन भी सोंपा. ज्ञापन में उन्होंने बीते महीने में चोरी हुए डंपरों और मालिक के नंबर की लिस्ट पेश की है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने नागौर, कुचामन और डीडवाना जिले में डंपर चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा "नागौर कुचामन और डीडवाना जिले में डंपर चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई डंपर बरामद नहीं किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नए डंपर और ट्रेलर चुराने वाली मेवात क्षेत्र की गैंगों द्वारा एक के बाद एक चोरी की वारदातो को अंजाम दिया जा रहा है."
नागौर तथा डीडवाना -कुचामन जिले में डंपर चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदातें हो चुकी है लेकिन पुलिस ने आज तक कोई डंपर बरामद नही किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार नए डंपर और ट्रेलर चुराने वाली मेवात क्षेत्र की गैंगों द्वारा एक के बाद एक चोरी की वारदातो को अंजाम दिया जा रहा है,डंपर में…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) February 6, 2024
डंपरों की चोरी पर भड़के हनुमान बेनीवाल
उन्होंने लिखा कि, डंपर में जीपीएस सिस्टम थे. नागौर और डीडवाना क्षेत्र से डंपर चोरी होने के बाद दर्जनों टोल नाकों से चोरी किए हुए वाहन गुजरे और मोटर मालिकों द्वारा चोरी की सूचना समय पर पुलिस को दे दी गई. चोर जहां डम्पर लेकर गए, वहां तक के इनपुट पुलिस को दिए. बावजूद इसके एक भी डंपर को नही पकड़ा गया है, जो पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान है. मैंने पूरे मामले को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक और डीडवाना, कुचामन जिले के एसपी से विस्तृत बात दूरभाष पर की है और विशेष टीमों का गठन करके चोरी डंपरो की शीघ्र बरामदगी करने को कहा है. उन्होंने लिखा कि, चोरी की बढ़ती वारदाते चिंता का विषय है, पुलिस को ऐसे गिरोह पर नकेल कसने के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है.
वहीं डंपर मालिकों ने बताया है कि क्षेत्र में जितनी भी डंपर चोरी की वारदात हुए हैं. डंपर चोरी में मेवात क्षेत्र की गैंग वारदात को अंजाम दे रही है. डंपर मालिकों ने बताया कि यह बड़ी गैंग है. इस मेवात गैंग को बड़ा संरक्षण मिला हुआ है. इसी वजह से ये गैंग बेखोफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पीड़ित डंपर मालिकों ने पुलिस की ढीली कार्यप्रणाली पर भी सवाल या निशान लगाते हुए कहा कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस से कई ज्यादा जानकारी डंपर मलिक जुटा चुके हैं.