Hanuman Beniwal on Rajasthan Bye Election 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है. नागौर की खींवसर सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) चीफ और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी बीच उन्होंने नागौर की जनता से अपील की है कि रालोप को समर्थन दें, वरना पार्टी को बड़ा नुकसान हो जाएगा.


दरअसल, हनुमान बेनीवाल ने चिंता व्यक्ति की है कि अगर खींवसर सीट पर जनता किसी और को चुन कर लाती है, तो विधानसभा में रालोप का एक विधायक भी नहीं होगा और राज्य में उनकी पार्टी खत्म हो जाएगा. ऐसे में उन्होंने जनसंबोधन में जनता से कहा, "इस चुनाव से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन RLP को फर्क पड़ेगा. अगर आरएपी विधानसभा में नहीं रही तो 20 साल का संघर्ष चला जाएगा."


हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा, "लोग कहेंगे कि 20 साल लड़े और हाथ से एक सीट भी चली गई. आपको इस बात का ध्यान देखना है कि आरएलपी की जीत हो ताकि चार साल राजस्थान की शर्तों पर मैं तमाम अपराधों से लड़ता रहूं. पेपर लीक और मिड डे मील घोटाले के आरोपियों के खिलाफ लड़ता रहूं."


खींवसर में बीजेपी ने बढ़ाई हनुमान बेनीवाल की टेंशन
गौरतलब है कि नागौर जिले की खींवसर विधासभा सीट पर बीजेपी ने रेवंत राम डांगा को टिकट दिया है. डांगा को मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में हुए चुनाव में वह महज 2059 वोट से ही पीछे थे. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा. बीजेपी-कांग्रेस कैंडिडेट का ऐलान होने के बाद ही हनुमान बेनीवाल ने तय किया कि वह इस सीट से उम्मीदवार उतारेंगे और फिर अपनी पत्नी कनिका को टिकट दिया. अब रालोप की कनिका बेनीवाल, कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी और बीजेपी के रेवंत राम डांगा के बीच सीधी टक्कर होगी. 


जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग है. इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव नतीजों का ऐलान किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: दौसा सीट पर भितरघात में फंसा चुनाव! बड़े नेताओं की जनसभाओं के बाद जीत की तस्वीर हो पाएगी साफ