Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) की नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) एकबार फिर अपने विवादित बयान को लेकर मुश्किल में पड़ गई हैं. उन्होंने खींवसर में चुनाव प्रचार के दौरान एक बयान दिया जिसका वीडियो उनके प्रतिद्वंद्वी हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal)ने शेयर कर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है तो वहीं चुनाव आयोग से ज्योति मिर्धा के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है. बता दें कि इससे पहले ज्योति मिर्धा ने संविधान बदलने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया था. 


हनुमान बेनीवाल ने मिर्धा के वीडियो पर लंबा-चौड़ा पोस्ट 'एक्स' पर लिखा है. बेनीवाल ने लिखा, ''नागौर लोक सभा क्षेत्र से मेरे सामने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही उम्मीदवार ज्योति मिर्धा जिन्होंने हाल ही में बीजेपी के सत्ता में आने के  बाद बाबा साहब के संविधान को बदलने की बात कही थी अब फिर से उन्होंने अपने भाषण में वोटों की अपील करते हुए नागौर के खींवसर क्षेत्र को तालिबान की संज्ञा दी है, ज्योति मिर्धा ने “थली” बेल्ट का उल्लेख करते हुए खींवसर को तालिबान कहा है ,ऐसे बयानों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं हैं और यह बयान निंदनीय है.''


ज्योति मिर्धा को बेनीवाल ने बताया चुनावी पर्यटक
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, ''चुनाव के इस रण में मेहनतकश क्षेत्र को तालिबान की संज्ञा देने वाली ज्योति मिर्धा जी को मैं बताना चाहता हूं कि आप यहां केवल चुनाव के समय पर्यटक के रूप में आते हैं इसलिए शायद आपको इस बात का ज्ञान नहीं होगा की खींवसर का क्षेत्र वो पवित्र और वीर भूमि है जिसके खरनाल गांव में गायों की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले गौ रक्षक वीर तेजाजी महाराज का अवतरण हुआ था.''






पीएम मोदी से पूछा यह सवाल
बेनीवाल ने कहा, ''मैं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जी को यह पूछना चाहता हूं कि आपके अनुसार आपकी BJP पार्टी ही इस देश में किसी को देशभक्त होने का प्रमाण पत्र देती है लेकिन यह प्रमाण पत्र देते - देते क्या चुनाव आपके लिए इस देश की गरिमा और अखंडता से भी इतने ज्यादा महत्पूर्ण हो गए जो आपकी नागौर लोक सभा क्षेत्र से उम्मीदवार ज्योति मिर्धा इस देश के किसी क्षेत्र को तालिबान की संज्ञा देने लग गई ?''


बेनीवाल की निर्वाचन आयोग से यह अपील
बेनीवाल ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, ''देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पद पर आसीन दोनों नेताओ को सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांगते हुए अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए. मैं भारत निर्वाचन आयोग और राजस्थान के निर्वाचन विभाग से अपील करता हूं कि आप संज्ञान लेकर चुनाव के समय देश की अखंडता को तोड़ने का प्रयास करने वाली इस बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.''


ये भी पढ़ें- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज भरतपुर में भरेंगे चुनावी हुंकार, प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के लिए करेंगे प्रचार