Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान सहित पूरे देश में सियासी दल जोरशोर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव में सियासी दल क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करने और पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं, इससे लोकसभा चुनाव में सियासी संघर्ष रोचक होता जा रहा है. प्रदेश की नागौर लोकसभा सीट इससे अछूती नहीं है.
प्रदेश की नागौर लोकसभा सीट का शुमार हॉट सीटों में होता है. बीजेपी ने इस बार नागौर सीट से ज्योति मिर्धा को अपना प्रत्याशी बनाया है. ज्योति मिर्धा के नामांकन के बाद कल यानी बुधवार (27 मार्च) आरएलपी से हनुमान बेनीवाल ने नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर आरएलपी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं.
राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट के सियासी दंगल में एक बार फिर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा आमने-सामने हैं. हालांकि, इस लोकसभा चुनाव में नया यह है कि ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. दूसरी तरफ हनुमान बेनीवाल भी कांग्रेस से पहली बार गठबंधन के बाद चुनावी रण में उतरे हैं.
नामांकन के बाद बेनीवाल के बदले सुर
आरएलपी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद हनुमान बेनीवाल के सुर बदले हुए नजर आए. जिस कांग्रेस पार्टी पर अक्सर हनुमान बेनीवाल आरोप-प्रत्यारोप और कटाक्ष करते रहते थे, नामांकन के बाद उसकी तारीफ कसीदे पढ़ते हुए नजर आए. इस मौके पर बेनीवाल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने देश को बहुत कुछ दिया है."
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जिसने आज तक किसानों की आवाज उठाई है. उन्होंने कहा कि आरएलपी किसानों की पार्टी है, आम लोगों की हितों के लिए हम दोनों एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और किसानों की हर बात के लिए लड़ाई लड़ेंगे. बेनीवाल ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को राजस्थान की जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा.
बीजेपी पर बेनीवाल ने लगाए गंभीर आरोप
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमने एक कदम बढ़ाया. एक कदम कांग्रेस पार्टी ने बढ़ाया. उसी का परिणामस्वरूप आज नागौर लोकसभा की सीट इंडिया गठबंधन में आरएलपी को दी गई है. हनुमान बेनीवाल ने अपने पुराने गठबंधन के साथी रही भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में नौजवान सबसे ज्यादा बेरोजगार हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए बीजेपी के खिलाफ जो बोलता है, उन्हें ईडी, सीबीआई के नाम से धमकाया जाता है.
ये नेता छोड़ चुके हैं आरएलपी
बता दें, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने खींवसर सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को बहुत कम वोटों के अंतर से हराया था.लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. वहीं बायतु से उम्मेदाराम बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. जिन्हें कांग्रेस ने बाड़मेर से प्रत्याशी बनाया है.