इंडिया गठबंधन में क्यों शामिल हुए हनुमान बेनीवाल? खुद साफ किया रुख
Hanuman Beniwal News: नागौर लोकसभा सीट (Nagaur Lok Sabha Seat) कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के छोड़ने का फैसला किया है. इसके बाद बेनीवाल की प्रतिक्रिया आई.
![इंडिया गठबंधन में क्यों शामिल हुए हनुमान बेनीवाल? खुद साफ किया रुख Hanuman Beniwal joins India Alliance Nagaur Lok Sabha Seat in Rajasthan इंडिया गठबंधन में क्यों शामिल हुए हनुमान बेनीवाल? खुद साफ किया रुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/23/5d41a94b6793fcd5c096f7daa050cb4e1711218079605129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट हनुमान बेनीवाल की पार्टी के लिए छोड़ दिया है. हनुमान बेनीवाल ने एलान किया कि वो इंडिया गठबंधन में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान में दिए गए हक की रक्षा के लिए उनकी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बेनीवाल ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.
हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "वर्तमान में देश में जो हालात है, चाहे बेरोजगारी, महंगाई या जनहित के अन्य मुद्दो की बात करें, उसको मध्य नजर रखते हुए और संविधान प्रदत हकों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आगामी लोक सभा चुनाव के रण में इंडिया गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया."
वर्तमान में देश में जो हालात है,चाहे बेरोजगारी,महंगाई या जनहित के अन्य मुद्दो की बात करे, उसको मध्य नजर रखते हुए और संविधान प्रदत हकों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आगामी लोक सभा चुनाव के रण में इंडिया गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया ! अमीर और गरीब के मध्य…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 23, 2024
जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग- बेनीवाल
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अमीर और गरीब के मध्य खाई बढ़ती जा रही है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी स्वतंत्र संस्थाओं पर दबाव बनाकर उनका दुरुपयोग करवाया जा रहा है और सत्ता के अहंकार में मदमस्त केंद्र की भाजपा सरकार को किसान, जवान और मजदूर के हितों की कोई परवाह नहीं रही है."
'इंडिया गठबंधन को मिलेगा जनता का आशीर्वाद'
बेनीवाल ने कहा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि नागौर संसदीय क्षेत्र की जनता के साथ तमाम राजस्थान के मतदाताओं का पूरा आशीर्वाद लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मिलेगा. लोकतंत्र में मत की ताकत सबसे बड़ी होती है जो जनता के पास है और इस ताकत का प्रयोग आगामी लोक सभा चुनाव में केंद्र की सत्ता में आसीन तानाशाहों के खिलाफ मत की चोट से करना है."
2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी. राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से 24 पर बीजेपी और एक सीट पर हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल की थी.
राजस्थान की दो सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, अनिल चोपड़ा को दिया टिकट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)