Hanuman Beniwal In Meeting of INDIA Alliance: दिल्ली में इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हुए. ये बैठक लोकसभा स्पीकर के चुनाव से ठीक पहले हुई. नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. 


अहम बात ये भी है कि लोकसभा चुनाव नतीजों के ठीक बाद हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाए जाने से हनुमान बेनीवाल नाराज हो गए थे. इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई.


हनुमान बेनीवाल ने अटकलों को खारिज किया


हनुमान बेनीवाल की नाराजगी के बाद सियासी गलियारे में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया था कि वो एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, हनुमान बेनीवाल ने खुद इन अटकलों को खारिज कर दिया था. नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी की ज्योति मिर्धा को हराया. बेनीवाल को 596955 वोट मिले. वहीं बीजेपी की मिर्धा दूसरे नंबर पर ही और उन्हें 554730 वोट मिले.


बता दें कि लोकसभा स्पीकर पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच मंगलवार को आम-सहमति नहीं बन सकी और अब एनडीए के उम्मीदवार  बीजेपी सांसद ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के साथ होगा. बीजेपी सांसद ओम बिरला और कांग्रेस से के सुरेश ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किए. 


लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव में उतरने के लिए विपक्ष ने अंतिम समय में तब फैसला लिया जब बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी शर्त को नहीं माना. दरअसल इंडिया गठबंधन स्पीकर पद के लिए बीजेपी सांसद ओम बिरला का समर्थन करने के ऐवज में डिप्टी स्पीकर पद की मांग पर अड़े थे. 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसद भवन स्थित कार्यालय में विपक्ष की ओर से कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और द्रमुक के टी आर बालू ने सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस मुद्दे पर आम-सहमति बनाने के उद्देश्य से बातचीत की लेकिन दोनों पक्ष अपने रुख पर अड़े रहे और कोई नतीजा नहीं निकल सका.


ये भी पढ़ें:


पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार, BJP को है किसका इंतजार?