Lok Sabha Elections Result 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल की नाराजगी की खबरों का कांग्रेस ने खंडन किया है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने साफ तौर से दावा करते हुए कहा है कि मेरी उनसे बात हुई है और सब ठीक है. दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 5 जून को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी जिसमें हनुमान बेनीवाल को नहीं बुलाया गया था, जिसके बाद वो नाराज हो गए थे. 


आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और बीजेपी उम्मीदवार को शिकस्त देते हुए जीत हासिल की थी. उनकी पार्टी आरएलपी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें और उनकी पार्टी को नजरअंदाज किया जा रहा है.


क्या इंडिया गठबंधन में रहेंगे हनुमान बेनीवाल?


नागौर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार (7 जून) को कहा, ''आरएलपी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है लेकिन अलायंस की बैठक में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है.'' हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि वो बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी और कांग्रेस को मजबूती देने के लिए काम किया. अगर अगली बैठक में भी हमें नहीं बुलाया जाता है तो भी हम एनडीए में शामिल नहीं होंगे. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वो एनडीए की बैठक में शामिल हो सकते हैं.






राजस्थान में इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सीटों का भारी नुकसान हुआ है. बीजेपी ने इस बार 14 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं इंडिया गठबंधन को 11 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस को 8 सीटों पर जबकि इंडिया अलायंस के दूसरे सहयोगियों को तीन सीटों पर जीत मिली. पिछले चुनाव में बीजेपी को 25 सीटों पर जीत मिली थी.


बता दें कि हनुमान बेनीवाल पहले एनडीए का ही हिस्सा रहे हैं. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वो एनडीए से अलग होकर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और इंडिया गठबंधन का हिस्सा बने थे. उन्होंने नागौर लोकसभा सीट इस बार बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को हराया.


ये भी पढ़ें:


'BJP की सीटें अन्य दलों से कई ज्यादा... 5 साल आराम से चलेगी सरकार', वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान