Hanuman Beniwal Viral Video: देश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं. इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) व पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Man) के साथ मुलाकात होने के बाद कुछ तस्वीरें सामने आईं.
इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आगामी दिनों में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. साथ ही, इस मुलाकात के बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हनुमान बेनीवाल पंजाब सीएम भगवंत मान और पीएम मोदी के लिए जो बोल रहे हैं, एक बार आप भी सुनिए.
आम आदमी पार्टी को लेकर कही थी यह बात
लोकसभा में हनुमान बेनीवाल एक बिल पर बोल रहे थे. उसी दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान हंगामा करने लगे. नागौर सांसद ने बैठने के लिए बोला और इशारों-इशारों में मजाक करते हुए दिखे. उन्होंने कहा, क्या मान साहब आप तैयार होकर आ गए?' इतना कहते ही सदन में ठहाके लगने लगे. फिर हनुमान बेनीवाल ने बोला, 'मैं आपका कितना ध्यान रखता हूं आप बैठ जाओ. आम आदमी पार्टी तो दिल्ली के बाहर तो है ही नहीं. आम आदमी पार्टी तो दिल्ली में ही सीमित है. आप जैसी तो हमारी तो खुद की पार्टी है, उसको लेकर घूम रहे हैं. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.'
हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
हनुमान बेनीवाल ने अपना संबोधन शुरू किया और बोले, 'सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद देना चाहूंगा. आपने दिल्ली के उन गरीबों और अंतिम छोर पर बैठे जवान किसानों की चिंता की है. हालांकि विपक्ष वाले पिछले दो-तीन दिन से इसलिए खुश हो रहे हैं, क्योंकि उन्होंने दो-तीन उप चुनाव जीत लिए. महाराष्ट्र के अंदर शपथ हो गई. देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 तक का पट्टा दे रखा है. 2024 तक आप कुछ भी कर लो, बायकॉट कर लो, हंगामा कर लो, कुछ भी नहीं होगा. आप जब बोलते हैं, तो हम सुनते हैं. हम जब बोल रहे हैं, तो आपको भी सुनना चाहिए.'
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठबंधन हुआ था. यह गठबंधन ज्यादा चला नहीं. किसान आंदोलन के दौरान हनुमान बेनीवाल मोदी सरकार के विरोध में खड़े हो गए. उसके बाद गठबंधन टूट गया. पिछले कुछ समय से बीजेपी और प्रधानमंत्री के विरोध में हनुमान बेनीवाल मुखर होकर बयानबाजी कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी और हनुमान बेनीवाल के बीच अनबन रही
राज्यसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और संयोजक हनुमान बेनीवाल पर आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी ने रुपये के लेनदन के गंभीर आरोप लगाए थे. उसके बाद राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी और अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया था.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi News: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भड़के CM अशोक गहलोत, बोले- 'राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी भाषा...'