Rajasthan News: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम में हमें भी गड़बड़ लगती है. ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. हमनें भी ईवीएम पर सवाल उठाए थे और कहीं कहीं गड़बड़ी हुई थी. बेनीवाल ने कह कि राजस्थान से हम एक मुहिम शुरू करेंगे और दिल्ली कूच करेंगे. हम अग्निवीर योजना को वापस करवाएंगे. पहले भी हमने इसका विरोध किया था, इसे वापस करवा कर रहेंगे ये हमारा लक्ष्य है.


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब नीट का पेपर लीक हो सकता है तो ईवीएम क्या चीज है. इसमें भी घपला संभव है. बेनीवाल ने कहा कि ईवीएम में घोटाला है.


इससे पहले आज हनुमान बेनीवाल ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. बेनीवाल नागौर के खींवसर से विधायक चुने गए थे. वहीं लोकसभा चुनाव में नागौर से चुनाव जीतने के बाद उन्होंने विधायकी से रिजाइन कर दिया. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को अपना इस्तीफा सौंपा.


उधर, उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भी हनुमान बेनीवाल ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चुनाव लड़ेगी. हालांकि उन्होंने इसको लेकर इंडिया गठबंधन से चर्चा करने की भी बात कही.


यही नहीं इसके अलावा सांसद बेनीवाल ने अग्निवीर योजना को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हम इस योजना में किसी भी संशोधन को लेकर राजी नहीं है. हम इस योजना को वापस करवाकर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि अग्निवीर स्कीम को खत्म करके पहले की तरह की सेना में भर्ती होनी चाहिए. नौजवानों की भी यही मांग है और हम युवाओं के साथ खड़े हैं.


ये भी पढ़ें


कोटा में फिर शुरू होगी गेट कीपर ट्रेनिंग, नियमों का उल्लंघन हॉस्टल को पड़ेगा भारी