Congress RLP Alliance Talk: कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल की पार्टी का होगा गठबंधन? सामने आई ये बड़ी खबर
Congress RLP Alliance: विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस बीच हनुमान बेनीवाल की पार्टी से गठबंधन को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.
![Congress RLP Alliance Talk: कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल की पार्टी का होगा गठबंधन? सामने आई ये बड़ी खबर Hanuman Beniwal party RLP Congress Alliance for Lok Sabha Election 2024 in Rajasthan Congress RLP Alliance Talk: कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल की पार्टी का होगा गठबंधन? सामने आई ये बड़ी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/2e1abfafef3a3baca80accdf90cda2241710135853516124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress RLP Alliance In Rajasthan: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस राजस्थान में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से गठबंधन कर सकती है. आरएलपी के पूर्व विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि आरएलपी का कांग्रेस पार्टी से गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है. अभी गठबंधन नहीं हुआ है. जल्द ही इसपर निर्णय कर लिया जाएगा.
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि अगर कांग्रेस और आरएलपी में गठबंधन होता है तो बेनीवाल को नागौर सीट मिल सकती है. बीजेपी ने यहां से ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया है. मिर्धा पिछले साल कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं थीं.
कांग्रेस में विरोध की आवाज
पिछले दिनों न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि राजस्थान के पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के दौरान गठबंधन पर अपना विरोध व्यक्त किया.
क्या है कांग्रेस नेताओं की दलील?
उन्होंने दावा किया, ''राज्य के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के साथ गठबंधन के विरोध में हैं.'' इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ उनके (बेनीवाली) पिछले विरोध और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ उनकी टिप्पणियों का हवाला दिया.
वहीं कांग्रेस में गठबंधन के पक्ष माने जाने वाले नेताओं का मानना है कि बेनीवाल को जाट समुदाय का लाभ मिलने से पार्टी को फायदा होगा. बता दें कि आरएलपी से गठबंधन को लेकर कांग्रेस में भी विरोध की आवाजें उठ रही है. ऐसे में पार्टी फूंक-फूंककर कदम उठा रही है.
हनुमान बेनीवाल ने अक्टूबर 2018 में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाई थी. इसके बाद बेनीवाल ने 2019 में बीजेपी के साथ गठबंधन किया और नागौर सीट से जीत दर्ज की. हालांकि बाद में उन्होंने गठबंधन तोड़ लिया और 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रेवंत राम को हराकर जीत दर्ज की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)