Hanuman Beniwal on Amit Shah: देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिया गया एक बयान राजनीति का पारा बेहद हाई कर चुका है. यह बयान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर था, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रही हैं. इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) चीफ और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. 


सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "देश के गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के संबंध में जो वक्तव्य दिया वो निंदनीय है, देश के गृह मंत्री से ऐसा बयान अपेक्षित नहीं था."






केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा था?
दरअसल, राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था, ''अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहना एक फैशन बन गया है. अगर उन्होंने इतनी बार भगवान का नाम लिया होता तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल गई होती.'' शाह के इस बयान के बाद से विपक्षी दलों के नेता बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं.


अमित शाह के खिलाफ अलग अलग राज्यों में विपक्षी दलों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र में भी ऐसा ही विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें पीएम मोदी से मांग की गई की अमित शाह से इस्तीफा लें वरना यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अभी शांति से मार्च किया जा रहा है, लेकिन अगर मांग नहीं मानी गई तो मार्च आक्रोश से भरा होगा. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन अघाड़ी भी इस मामले में आक्रामक है.


यह भी पढ़ें: Bhankrota Fire Accident: जयपुर की खौफनाक सुबह: CNG ट्रक में हुआ ब्लास्ट, 46 लोग आग की चपेट में, 7 जिंदा जले, Video में कैद हुआ मंजर