हनुमान बेनीवाल हुए नाराज, BJP के साथ जाने के सवाल पर बोले- 'मैं इंडिया गठबंधन से...'
Hanuman Beniwal News: हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है. उन्होंने यह भी कहा है कि इंडिया गठबंधन की बैठक में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है.
![हनुमान बेनीवाल हुए नाराज, BJP के साथ जाने के सवाल पर बोले- 'मैं इंडिया गठबंधन से...' Hanuman Beniwal Reaction On Joining NDA BJP INDIA Alliance Nagaur MP RLP Chief Said I am not going with BJP हनुमान बेनीवाल हुए नाराज, BJP के साथ जाने के सवाल पर बोले- 'मैं इंडिया गठबंधन से...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/07/fdf8189dfe79db07e2dbedbce17565431717722007581367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Beniwal Latest News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठकों का दौर जारी है. इस बीच इंडिया गठबंधन का हिस्सा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और राजस्थान के नागौर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान सामने आया है. हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है. इंडिया गठबंधन की बैठक में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और मुझे नजरअंदाज किया जा रहा है. इस कारण मेरी इंडिया गठबंधन से नाराजगी है, लेकिन मैं बीजेपी के साथ भी नहीं जा रहा हूं.
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि हनुमान बेनीवाल कल एनडीए की बैठक में शामिल हो सकते हैं. इंडिया गठबंधन की बैठकों में नहीं बुलाए जाने पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज इंडिया गठबंधन में हूं, कल क्या होगा किसी को भरोसा नहीं. बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि मैं बीजेपी के साथ नहीं जाउंगा. इंडिया के साथ ही रहूंगा.
एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल पहले भी एनडीए का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, इस लोकसभा चुनाव से पहले वे एनडीए से अलग हो गए और कांग्रेस के गठबंधन किया था. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि जब मैं एनडीए से अलग हुआ था, तब उन्होंने कहा था कि आप हमारी वजह से जीते हो, तब मैंने कहा था कि इस बार आप आना और जीत कर दिखाना.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो ने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नागौर से मुझे जिताने के लिए अपना पूरा दमखम लगाया और उसी का परिणाम है कि यहां से मेरी जीत हुई और बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा की हार हुई, जिन्होंने इस सीट को जीतने के लिए सौ करोड़ रुपये तक खर्च किए. उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही हम लोगों ने साथ काम किया, 500 से ज्यादा रैलियां की. सभी समाज के लोगों ने मुझे वोट दिए लेकिन, मुस्लिम समुदाय ने 100 प्रतिशत मतदान किया.
एनडीए का चार सौ पार का नारा फेल- बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा था कि मैं सभी लोगों के लिए काम करूंगा, हर किसी के हित में काम करूंगा. ये मेरी नहीं नागौर की जनता की जीत है, मैं सभी लोगों को साथ लेकर चलूंगा, हर किसी को साथ लेकर चलूंगा. उन्होंने कहा कि एनडीए का चार सौ पार का नारा फेल हो गया. पीएम मोदी तो इतना बौखला गए थे कि बीजेपी को भूलकर मोदी मोदी, मेरी गारंटी, मोदी की गारंटी करने लगे. बेहतर सड़कें, स्कूल, रेल, पीने और सिंचाई का पानी की व्यवस्था कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी. राज्य में हमारी सरकार नहीं है, इसके बाद भी हम राज्य सरकार से काम कराएंगे.
बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. तब भी उन्होंने ज्योति मिर्धा को हराकर जीत दर्ज की थी. ज्योति मिर्धा उस समय कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)