पत्नी के चुनाव हारने पर हनुमान बेनीवाल की पहली प्रतिक्रिया, क्यों कहा- 'कोई बचना नहीं चाहिए'?
Hanuman Beniwal News: खींवसर उपचुनाव में हार के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह नागौर के सांसद बने रहेंगे और राजस्थान के लिए संसद में आवाज़ उठाएंगे.
![पत्नी के चुनाव हारने पर हनुमान बेनीवाल की पहली प्रतिक्रिया, क्यों कहा- 'कोई बचना नहीं चाहिए'? Hanuman Beniwal Reaction on Rajasthan By Election Results Khinwsar Kanika Beniwal RLP Lost ANN पत्नी के चुनाव हारने पर हनुमान बेनीवाल की पहली प्रतिक्रिया, क्यों कहा- 'कोई बचना नहीं चाहिए'?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/23/ecf02a53f54c93e494cf1e30a64535241732378493110584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Beniwal on Rajasthan Bypolls Result: खींवसर विधानसभा सीट पर RLP प्रत्याशी कनिका बेनीवाल की हार के बाद सांसद हनुमान हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "नागौर का सांसद मैं ही हूं. राजस्थान के नवनिर्माण के लिए लोकसभा में आवाज उठाऊंगा. राजस्थान में जितने बदमाश हैं, उन्हें जेल में डालना चाहिए."
वहीं, हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा, "पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन किया जाएगा. इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस कोई बचना नहीं चाहिए."
चुनाव हारने के बाद हनुमान बेनीवाल का आया बड़ा बयान-बोले लेना होगा ये प्रण pic.twitter.com/Jv5OfuEDhS
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) November 23, 2024
हनुमान बेनीवाल ने जारी किया बयान
आरएलपी चीफ हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का जनादेश सर्वोपरि है. चुनाव में हार-जीत दो पहलू हैं. 2008 से खींवसर विधानसभा की जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिलता रहा है. हम मजबूती से चुनाव लड़े और बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने मिलकर यह चुनाव हमारे खिलाफ लड़ा.
बेनीवाल ने कहा, "जनादेश में हम जरूर पिछड़ गए मगर सरकारी तंत्र और मशीनरी का हमारे खिलाफ जमकर दुरुपयोग होने के बावजूद इस उप चुनाव में आरएलपी ने विगत चुनाव की तुलना में 15 हजार वोट अधिक पाए. जनहित के मुद्दों को लिए आरएलपी सदैव संघर्ष करेगी."
खींवसर में हार-जीत का फासला 13 हजार
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी के रेवंत राम डांगा को खींवसर विधानसभा सीट पर जीत हासिल हुई है. बीजेपी प्रत्याशी को 1,08,628 वोट मिले जबकि रालोप की कनिका बेनीवाल को 94727 वोट मिले. हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका को 13,901 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने सात सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस के खाते में एक और राजकुमार रोत की बाप के खाते में एक सीट गई है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की सात सीटों में से 5 पर BJP का दबदबा, हारीं हनुमान बेनीवाल की पत्नी, फाइनल रिजल्ट में क्या?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)