Lok Sabha Election 2024 Phase 2: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर जारी वोटिंग के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल ने मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर किसान पुत्रों और दलितों को डरा धमकाकर वोटिंग प्रक्रिया में बाधा पैदा की गई है. हनुमान बेनिवाल ने प्रशासन पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि बाड़मेर जिले में कानून- व्यवस्था पूरी तरह से वेंटीलेटर पर है. उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से भी इस मामले में एक्शन लेने की अपील की.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनिवाल ने उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''बाड़मेर -जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में अन्य जिलों के असमाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर व मतदान केंद्रों के बाहर किसान पुत्रों और दलितों के साथ मारपीट करने व उन्हे डराने-धमकाने जैसे कृत्य करके जिस तरह मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया गया और किया जा रहा है, वो निंदनीय है, बाड़मेर जिले में कानून व्यवस्था वेंटीलेंटर पर है.''
हनुमान बेनिवाल का गंभीर आरोप
हनुमान बेनिवाल ने आगे कहा, ''मतदान में अल्प समय बचा हैं ऐसे में पुलिस - प्रशासन को तत्काल प्रभाव से मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए. मैने बाड़मेर जिले के ऐसे मामलों को लेकर राजस्थान के DGP से दूरभाष पर भी बात की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ऐसे मामलो में सुध लेने की जरूरत है.''
रविंद्र सिंह भाटी का क्या है आरोप?
इससे पहले राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने X पर लिखा, 'बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथों से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम पर पट्टी लगाई जा रही है. यह कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है.''
निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव आयोग, राजस्थान पुलिस और बाड़मेर के डीएम को टैग भी किया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा विपक्ष हार की बौखलाहट से बौखलाया हुआ है. आप धैर्य के साथ मैदान में डटे रहें.
ये भी पढ़ें:
Video Viral: मोबाइल को बूथ में ले जाने से रोका, तो ग्रामीणों ने कांस्टेबल के साथ की मारपीट