Rajasthan Elections 2023: आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) 2023 विधानसभा चुनाव किस पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे, इसको लेकर अपना रुख उन्होंने साफ कर दिया है. बेनीवाल का साफ शब्दों में कहना है कि वह इस बार न तो सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और न ही विपक्षी बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन करेंगे. उनका यहां तक कहना है कि अगर चुनाव बाद उनको अच्छी सीट मिली तो लोग खुद उनके पास आ जाएंगे. बता दें कि आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. 


एबीपी ने सी-वोटर के साथ मिलकर राजस्थान पर एक ओपिनियन पोल किया है. इसमें हनुमान बेनीवाल को किसके साथ गठबंधन करना चाहिए, ये सवाल भी पूछे गए हैं. इस पर 48 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि बेनीवाल को बीजेपी के साथ जाना चाहिए जबकि 26 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें कांग्रेस से गठबंधन करना चाहिए. हनुमान बेनीवाल से जब सर्वे के नतीजों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ' 2019 में लोकसभा का चुनाव बीजेपी के साथ लड़ा था. नागौर से चुनाव लड़ा. राजस्थान की सभी 25 सीट बीजेपी को मिली. नौजवानों ने बीजेपी को वोट किया. लेकिन इस बार हम न बीजेपी के साथ जाएंगे और न कांग्रेस के साथ. इस बार हम चुनाव अकेले लड़ेंगे.'' चुनाव के बाद के गठबंधन पर क्या रुख रहेगा? इस सवाल पर बेनीवाल ने कहा, ''अगर चुनाव के बाद हमें सम्मानजनक वोट मिले तो लोग खुद हमारे पास आएंगे हम क्यों किसी के पास जाएंगे.'



नौजवान तीसरा मोर्चा चाहते हैं- आरएलपी
ओपिनियन पोल में बीजेपी अच्छी स्थिति में दिख रही है. हड़ौती रीजन में 17 सीट है और यहां बीजेपी को 9-13 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसको लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा, 'राजस्थान का युवा कांग्रेस से तो नाराज है ही और बीजेपी से भी खुश नहीं है. उसकी वजह केंद्र की अग्निपथ योजना और किसानों का मुद्दा है. राजस्थान में भी बीजेपी सोई रही. हर सात दिन में बार-बार पीएम को राजस्थान ले आते हैं. इस बार नौजवान बदलाव चाहते हैं. हड़ौती से आगे बढ़ेंगे तो चौंकाने वाले नतीजे आएंगे.  नौजवान तीसरा मोर्चा चाहता है.''


ये भी पढ़ें- ABP News C Voter Survey: राजस्थान के किस रीजन में कौन आगे? सर्वे में जानें BJP और कांग्रेस का हाल