Rajasthan Politics: 'अब अगर पायलट CM बने तो 'चन्नी' बनकर रह जाएंगे', जानें गहलोत-पायलट विवाद पर किसने ली चुटकी?
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल कहा कि कांग्रेस और बीजेपी का मिलाजुला खेल राजस्थान विधानसभा में चल रहा है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक का मामला उठाने पर हमारे तीन विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
Rajasthan Assembly Election 2023: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर एक्टिव मोड में आ चुके हैं. जालौर पहुंचे बेनीवाल ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी ने हाथ मिला लिया है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायकों ने पेपर लीक मामले को उठाया तो उनको विधानसभा से निष्कासित कर दिया गया था. विधानसभा में मौजूद मार्शल उनको बाहर निकाल रहे थे तो बीजेपी के विधायक ठहाके लगा रहे थे. यह दृश्य खासतौर से यह दर्शाता है कि बीजेपी और कांग्रेस का मिलाजुला खेल राजस्थान विधानसभा में चल रहा है.
'अब पायलट सीएम बने तो चन्नी बनकर रह जाएंगे'
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में गहलोत व पायलट के बीच चल रहे विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि पायलट में अब दम नहीं रहा क्योंकि पार्टी में उनकी कोई वैल्यू नहीं हैं. उन्होंने कहा पायलट को दूसरी पार्टी बनानी चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि अगर अब पायलट सीएम बनते हैं तो वो चन्नी बनकर रह जाएंगे.
'विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर आएगी कांग्रेस'
वहीं, मटकी प्रकरण पर सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गहलोत की पुलिस ने मटकी कांड की जांच सही से नहीं की है. इसलिए चालान में मटकी का जिक्र तक नहीं है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक पुखराज पाराशर जैसे नेताओं की वजह से कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर आएगी. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार बजरी माफिया व केंद्र की मोदी सरकार को अडानी चला रहे हैं. राजस्थान में बजरी का बड़ा खेल चल रहा है, इसको लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.
यह भी पढ़ें: