Wrestlers Protest: पहलवानों को क्यों मिला हनुमान का साथ? किसानों के बाद अब इस रणनीति से BJP पर बनाएंगे दबाव
Rajasthan Elections 2023: हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में ताकत दिखाने की कोशिश है. बीजेपी को दबाव में रखा जाए. हनुमान बेनीवाल को अच्छी खासी भीड़ गुरुवार को मिल जाती है, तो सीट बंटवारे में आसानी होगी.
Hanuman Beniwal Supports Delhi Wrestlers Protest: आरएलपी (RLP) सुप्रीमो और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने पहलवानों का समर्थन करके एक बड़ा मुद्दा अपने हाथ में ले लिया है. पिछले दिनों किसानों के तीन कृषि कानून के विरोध में हनुमान बेनीवाल एनडीए (NDA) से अलग हो गए थे. इसके बाद बीजेपी (BJP) सरकार के खिलाफ कई बार आंदोलन और धरनों में शामिल भी हुए. इसके बाद राजस्थान (Rajasthan) में हुए कई उपचुनावों में उनकी पार्टी ने भाग लिया, जहां पर उनकी पार्टी का प्रदर्शन भी बेहतर रहा.
बीजेपी को घेरने की रणनीति
अब हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर पहलवानों के बहाने बीजेपी को घेरने का बड़ा मुद्दा बना लिया है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर उन्होंने जो किया है, उसके बाद से माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका असर दिखेगा. आखिर पहलवानों को हनुमान बेनीवाल का साथ क्यों मिला है. इसके पीछे की बड़ी वजह क्या है? उन्होंने खिलाड़ियों के बहाने एक बार हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पंजाब के उन खिलाड़ियों और युवाओं के दिल में अपनी जगह बनाने की कोशिश की है.
खुद दिया ट्वीट आगे का प्लान
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया है कि बुधवार को दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों द्वारा दिए जा रहे धरने में सम्मिलित हुआ. केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इनकी मांग के अनुरूप कार्रवाई करनी चाहिए. इतना ही नहीं, अब उन्होंने आगे का प्लान भी बता दिया है. हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार के सदस्यों से आह्वान है की कल दिनांक 27 अप्रैल गुरुवार को राजस्थान में सभी अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने के समर्थन में जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे.
राजस्थान में ताकत दिखाने की तैयारी
हनुमान बेनीवाल ने इसी बहाने राजस्थान में ताकत दिखाने की कोशिश है. इसके साथ ही बीजेपी को दबाव में रखा जाए. अगर हनुमान को अच्छी खासी भीड़ गुरुवार को मिल जाती है, तो इससे आगे की लड़ाई और सीटों के बंटवारे में आसानी होगी. इतना ही नहीं चुनाव के दौरान ये खिलाड़ी हनुमान बेनीवाल के लिए प्रचार भी कर सकते हैं, क्योंकि इनकी बड़ी फैन फॉलोविंग है.
यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: 'हनुमान' ने दिया पहलवानों का साथ, नागौर सांसद ने केंद्र सरकार के सामने रखी ये मांग