Rajasthan: 'अधिकारियों से पूरे पैसे वसूल करें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत', जानें ऐसा क्यों बोले सांसद हनुमान बेनीवाल
Rajasthan Politics: सांसद बेनीवाल ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने योजना का दुरुपयोग किया है. नियमों में संशोधन करवा लेना बहुत बड़ा सवालिया निशान है.
Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme Scam: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के प्रमुख और नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि योजना का फायदा अधिकारियों के बच्चे उठा रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा था कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र विदेश में पढ़ेंगे.
अगस्त 2021 में योजना शुरू करते वक्त मुख्यमंत्री ने बताया था कि आर्थिक रूप से कमजोर गांव- ढाणी के छात्र भी अब विदेश जा सकते हैं मगर राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का लाभ अधिकारी अपने बच्चों को दिलवा रहे हैं.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने लगाए गंभीर आरोप
सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के बच्चे विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. अधिकारियों ने नियम बदलवाकर मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेर दिया. उन्होंने पूछा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार अधिकारी ही इस तरह करने लगेंगे तो आखिर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए शुरू की गई योजना का लाभ कैसे मिलेगा. नियमों में संशोधन करवा लेना बहुत बड़ा सवालिया निशान है. सांसद ने मांग की है कि मुख्यमंत्री ऐसे मामले का खुद संज्ञान लेकर अधिकारियों से पैसा वसूलें.
इस योजना का अधिकारियों ने किया दुरुपयोग
सांसद बेनीवाल ने बताया कि 73 अधिकारियों के बच्चे राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत पढ़ाई करने विदेश गए. इसलिए अधिकारियों से राजस्थान सरकार पूरे पैसे वसूल करे. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि योजना में आय वृद्धि का संशोधन अधिकारियों ने करवा लिए. लिहाजा एक बार फिर नियम में बदलाव कर कम आमदनी वाले छात्र-छात्राओं को विदेश पढ़ने के लिए भेजे जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए. सांसद ने मांग की कि योजना के माध्यम से नेताओं और अधिकारियों के बच्चो को विदेश में पढ़ाई करने जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए.