Rajasthan Latest News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और सांसद हनुमान बे​नीवाल ने राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी को बड़ी नसीहत दी है. उन्होंने जयपुर के SMS हॉस्पिटल में देवासी से मुलाकात के दौरान तंजिया लहजे में कहा कि कैबिनेट मिलते ही ठीक हो जाओगे.


दरअसल, आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल भांकरोटा अग्निकांड के घायलों से मिलने के लिए जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में उनकी मुलाकात हेल्थ चेकअप के लिए वहां पहुंचे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से हो गया. उन्होंने देवासी से पहले हाल-चाल पूछा. फिर पूछा, " मंत्री हो, अभी क्या है गोपालन? बेनीवाल के सवाल पर ओटाराम देवासी ने जवाब दिया कि नहीं पंचायती राज राज्यमंत्री. मंत्री के इस जवाब पर सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि कैबिनेट मिलते ही ठीक हो जाओगे. 


बर्न वार्ड के लिए 50 लाख देने की घोषण की


दरअसल, सांसद बेनीवाल और देवासी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल चैंबर में आपस में मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान हनुमान बेनीवाल ने पहले देवासी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. बातचीत के दौरान नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में सुविधाओं के विस्तार के लिए अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपए देने की घोषणा भी की. 


जयपुर हादसे में सीबीआई जांच की मांग


उन्होंने जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड की सीबीआई जांच की मांग की. बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. बार-बार ऐसे हादसे होना साफ तौर पर लापरवाही है. गैस टैंकरों के लिए नियम बने हैं, लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा है. इस मामले में NHAI के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी भी दोषी हैं. 


उन्होंने कहा कि बहुत ही दुख बात है कि एक व्यक्ति कह रहा कि किराया ले लो, लेकिन मुझे बचा लो. इससे पता चलता है कि आज भी पूरी आजादी नहीं मिली है. साथ ही ये भी कहा कि हम यहां पॉलिटिकल माइलेज लेने नहीं आए हैं.


'जिंदगी अनमोल है, संभावनाओं के साथ जिएं', कांग्रेस नेता ने नशे के खिलाफ निकाली मशाल यात्रा