(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Bypoll: हनुमान बेनीवाल ने पत्नी कनिका बेनीवाल को दिया टिकट, इस सीट से उतारा
Kanika Beniwal News: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें एक सीट खींवसर भी शामिल है. यहीं से हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है. राज्य की सात विधानसभा सीटों - झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई और नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है.
कांग्रेस और बीजेपी घोषित कर चुकी है उम्मीदवार
- झुंझुनू से बीजेपी ने राजेंद्र भांबू तो कांग्रेस ने अमित ओला को टिकट दिया है.
- दौसा से बीजेपी ने जगमोहन मीणा तो कांग्रेस ने दीन दयाल बैरवा को मैदान में उतारा है.
- देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर बीजेपी के प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को उम्मीदवार घोषित किया है.
- खींवसर से रेवंत राम डांगा बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने रतन चौधरी पर भरोसा जताया है.
- चौरासी से कारीलाल ननोमा बीजेपी के प्रत्याशी हैं तो वहीं महेश ऱोत 'हाथ'निशान से हैं.
- सलूंबर पर शांता देवी मीणा बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकेंगीं वहीं रेशमा मीणा कांग्रेस से लड़ रही हैं.
- रामगढ़ सीट से बीजेपी ने सुखवंत सिंह पर भरोसा जताया तो वहीं कांग्रेस ने मुकाबले में आर्यन जुबैर को उतारा है.
राज्य विधानसभा में कुल 200 सीट हैं जिनमें से पांच सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई है. जिन सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें झुंझुनू सीट कांग्रेस के विधायक बृजेंद्र ओला, दौसा सीट कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा, देवली उनियारा सीट कांग्रेस के विधायक हरीश चंद्र मीणा, खींवसर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल और चौरासी सीट भारत आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं. इन सभी विधायकों ने इस साल संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया था.
वहीं, राज्य की रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबेर खान और सलूंबर सीट बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के कारण खाली हुई है. इस तरह से जिन सात सीट पर उपचुनाव होना है, जिनमें से चार कांग्रेस के पास थीं. राज्य विधानसभा में इस समय बीजेपी के 114, कांग्रेस के 65, भारत आदिवासी पार्टी के तीन, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो और राष्ट्रीय लोकदल का एक विधायक है. इसके अलावा आठ निर्दलीय विधायक हैं. (पीटीआई के इनपुट के साथ)