Hanuman Jayanti 2022: दौसा में दो साल बाद खुले मेहंदीपुर बालाजी के कपाट, भक्तों की उमड़ी भीड़
Hanuman Jayanti 2022: दौसा में हनुमान जयंती पर तीसरे साल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के कपाट खुल गए. कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों से मेहंदीपुर बालाजी में भक्त आराध्य का दर्शन करने नहीं पहुंच पाए थे.

Hanuman Jayanti 2022: दौसा में हनुमान जयंती पर तीसरे साल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के कपाट खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने नहीं पहुंच पाए थे क्योंकि लॉकडाउन के कारण देश में सारे कामकाज ठप पड़े थे. मंदिरों को भी बंद कर दिया गया था और अब 2 साल बाद मंदिरों के कपाट खोले हैं तो लोग पूरी भक्ति श्रद्धा से आराध्य के दर पर आकर मत्था टेक रहे हैं और मनौती मांग रहे हैं.
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में आस्था की भीड़
हनुमान जयंती के अवसर पर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भक्तों का तांता लग गया. हजारों की संख्या में मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर भक्त भगवान का दर्शन लाभ ले रहे हैं. लोगों का मानना है कि मेहंदीपुर बालाजी मेहंदीपुर में स्वयंभू प्रकट हुए थे. खबर होने पर देश विदेशों से लोग दर्शन के लिए आने लगे. आज मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की पहचान दौसा जिले में ही नहीं बल्कि देश विदेश में है. होली, दशहरे के मौके पर लगनेवाले मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.
हनुमान जयंती पर मनौती मांगने आते हैं लोग
माना जाता है कि मनोकामना पूरी होने के बाद भक्त हनुमान जयंती पर मनोकामना की पूर्णाहुति करने और नई मनौती मांगने के लिए मेहंदीपुर बालाजी पहुंचते हैं. आपको बता दें कि दौसा जिले में दो पहाड़ियों के बीच मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर स्थापित है. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर रहस्यों से भरा हुआ है. मेहंदीपुर बालाजी आने पर कई विचित्र नजारे देखकर आप हैरत में पड़ सकते हैं.
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत का बीजेपी पर निशाना, विधायकों की खरीद-फरोख्त का लगाया आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

