Hanuman Jayanti 2023: सबको मिले बजरंग बली का आशीर्वाद, इसलिए जोधपुर में 55 साल से निरंतर हो रहा सुंदरकांड का पाठ
Rajasthan: जोधपुर में राम और हनुमंत परिवार मंडली कभी किसी भी व्यक्ति से पाठ का शुल्क नही लेती हैं. इससे हर व्यक्ति अपने घर मे पाठ करवा सकता है. आरती में आने वाली राशि गौसेवा में गोशाला को दी जाती है
![Hanuman Jayanti 2023: सबको मिले बजरंग बली का आशीर्वाद, इसलिए जोधपुर में 55 साल से निरंतर हो रहा सुंदरकांड का पाठ Hanuman Jayanti 2023 Jodhpur Sunderkand and Ramayana Paath Continuously For 55 Years Ann Hanuman Jayanti 2023: सबको मिले बजरंग बली का आशीर्वाद, इसलिए जोधपुर में 55 साल से निरंतर हो रहा सुंदरकांड का पाठ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/e3eac9073dee0c5cc57c111bb3604e5e1680767161775658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Jayanti 2023 News: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) शहर में आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. यहां शहर की पहली रामायण और सुंदरकांड पाठ मंडली (Sunderkand Path Mandali) राम परिवार की स्थापना 55 वर्ष पहले संस्थापक दिवंगत बंसीलाल सुथार और रामेश्वर परिहार द्वारा संत रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से की गई थी. यहां गत 55 वर्षों से लगातार सुंदरकांड और रामायण पाठ के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.
मंडली के सदस्य नरेश लोहिया बताते हैं कि इस मंडली से पाठ का अभ्यास कर अलग मंडली की स्थापना हुई जो शहर में हर मंगलवार और शनिवार को निरंतर पाठ कर रही है. राम परिवार में लगभग आज भी 250 सक्रिय सदस्य पाठ करते हैं. इसी मंडली से अलग होकर 27 वर्ष पहले हनुमंत परिवार सुंदरकांड मंडली की स्थापना की गई.
हनुमंत परिवार की स्थापना
इस मंडली के संस्थापक सदस्य विजय सिंह टांक और अनिल गहलोत ने बताया कि शहर में सुंदरकांड पाठ को लेकर लोगो की मांग बहुत अधिक होने लगी और मंडली एक ही थी, तो विचार कर लोगों ने हनुमंत परिवार की स्थापना की. उन्होंने बताया कि मुख्य गायक अणदाराम सुथार दीपक पाराशर सहित अन्य लोग आज भी यहां हर मंगलवार पाठ करना नही भूलते. इस परिवार में 120 सक्रिय सदस्य हर जगह पाठ में सहयोग करते हैं.
होता है निशुल्क पाठ
राम और हनुमंत परिवार मंडली कभी किसी भी व्यक्ति से पाठ का शुल्क नही लेती हैं. इससे हर व्यक्ति अपने घर मे पाठ करवा सकता है. आरती में आने वाली राशि गौसेवा में गोशाला को दी जाती है. शहर में राम और हनुमंत परिवार मंडली से पाठ कराने को लेकर शहर वासियों में काफी उत्साह है. इसका अंदाजा आप इस मंडली की बुकिंग से लगा सकते हैं. इस मंडल के पास अगले 2 साल तक के मंगलवार एडवांस बुकिंग में पाठ बुक होते हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में धारा 144 लागू, दो महीने तक कोई नहीं लगा पाएगा धार्मिक झंडे, जानें- क्या है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)