Gogamedi Fair 2024: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी एक गांव है. गोगामेड़ी में भाद्रपद माह (Bhadrapad Month) के कृष्णपक्ष की नवमी को गोगाजी देवता का मेला लगता है. मेले में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार से लाखों श्रद्धालु आते हैं. ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ी सहूलियत दी है. रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. बता दें कि गोगामेड़ी मेले में सभी धर्मों के लोग शिरकत करते हैं. ये मेला 19 अगस्त से जारी है जो 18 सिंतबर तक रहेगा.


गोगादेव गुरुभक्त, वीर योद्धा, प्रतापी राजा और गुरु गोरखनाथ के परमशिष्य थे. उनकी याद में गोगामेड़ी मेला लगता है. मान्यता के अनुसार गुरु गोरखनाथ ने गोगामेड़ी गांव में 12 वर्ष तपस्या की थी. मेला स्पेशन ट्रेन चलाने के फैसले श्द्धालुओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी. श्रद्धालुओं ने रेलवे के फैसले पर काफी खुशी जताई है. 


रेवाड़ी -सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन


ट्रेन संख्या 04723, रेवाड़ी-सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल 27, 28, 30 अगस्त को  (03 ट्रिप) को रेवाड़ी से 10.50 बजे प्रस्थान कर 13.10 बजे सादुलपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04724, सादुलपुर-रेवाड़ी मेला स्पेशल दिनांक 27, 28 और 30 (03 ट्रिप) को सादुलपुर से 14.10 बजे प्रस्थान कर 17.10 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. 


रेवाड़ी -गोगामेड़ी -रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन


ट्रेन संख्या 04732, रेवाड़ी-गोगामेडी मेला स्पेशल दिनांक 28 से 31 अगस्त  (04 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 01.45 बजे प्रस्थान कर 07.40 बजे गोगामेड़ू पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04729, गोगामेड़ी -रेवाड़ी मेला स्पेशल 28 से 31 (04 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से 08.10 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. मेला स्पेशल ट्रेन सादुलपुर स्टेशन पर ठहरेगी.


रेवाड़ी -गोगामेड़ी -रेवाड़ी मेला स्पेशल ट्रेन


ट्रेन संख्या 04726, रेवाड़ी-गोगामेड़ी मेला स्पेशल 28 से 30 अगस्त  (03 ट्रिप) तक रेवाड़ी से 14.50 बजे प्रस्थान कर 19.40 बजे गोगामेड़ी पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04725, गोगामेड़ी -रेवाड़ी मेला स्पेशल 28 से 30 अगस्त  (03 ट्रिप) तक गोगामेड़ी से 20.20 बजे प्रस्थान कर 00.40 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. मेला स्पेशल ट्रेन सादुलपुर स्टेशन पर भी ठहरेगी. 


ये भी पढ़ें-


भीलवाड़ा में मंदिर के बाहर गोवंश की पूंछ मिलने से भारी तनाव, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज