(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hanumangarh: पानी मांगा... फिर गार्ड को धक्का मार बाल सुधार गृह से फरार हो गए चार कैदी
Hanumangarh News: पुलिस के मुताबिक ये बाल अपचारी कुछ दिन पहले ही बाल सुधार गृह में आए थे, इन पर चोरी समेत कई आरोप हैं. इन सभी आरोपियों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है.
Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में बाल सुधार गृह से चार कैदियों के फरार होने का मामला सामने आया है. ये चारों कैदी एक सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर भाग गए. अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पानी पीने के नाम पर चकमा देते हुए सभी बाल अपचारी फरार हो गए.
बाल सुधार गृह के निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि घटना बुधवार रात की है जब कैदियों ने पीने का पानी मांगा तो गार्ड ने गेट खोल दिया. गेट के पास पानी का एक कैंपर रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि गार्ड द्वारा गेट खोलने के कुछ ही देर बाद उन्होंने उसे धक्का दिया और भागने में सफल रहे.
STORY | Four inmates escaped from juvenile home in Rajasthan's Hanumangarh
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2024
READ: https://t.co/5ARQN67h2T pic.twitter.com/uuPyfhyaTW
बाल अपचारियों पर कई आरोप
निरीक्षक मनोज कुमार के मुताबिक ये सभी बाल अपचारी कुछ दिन पहले ही बाल सुधार गृह में आए थे. इन पर चोरी समेत कई आरोप हैं. इस बाल सुधार गृह में कुल नौ बाल अपचारी थे, जिनमें से चार फरार हो चुके हैं अब पांच बाल अपचारी बचे हैं.
घटना सीसीटीवी में कैद
वहीं ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह चारों बाल अपचारियों ने कैसे गार्ड को पानी पीने के नाम पर चकमा दिया और मौके से फरार हो गए.
कैदियों की तलाश के लिए बनाईं टीमें
इस पूरे मामले पर एसपी विकास सांगवान ने बताया कि पुलिस को जरूरी निर्देश देने के बाद टीमों का गठन कर लिया गया है और सभी बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Board Result 2024: कब आएगा राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट? सामने आई तारीख