Hanumangarh: खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर मांगी एक करोड़ की फिरौती, तीन दबोचे गए
नगर परिषद सभापति को अज्ञात लोगों ने कॉल कर खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर जान से मारने की धमकी दी और एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.
Rajasthan News: राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस (Hanumangarh Police) को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने साइबर सेल (Cyber Cell) और अभय कमांड सेंटर के सहयोग से नगर परिषद सभापति से लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) के नाम पर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपी गुरविंद्र सिंह पुत्र नत्था सिंह जट सिख व नरेंद्र शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा जो थाना हनुमानगढ़ टाउन का रहने वाला है और नवजोत सिंह पुत्र दौलत सिंह जो जिला फाजिल्का पंजाब का रहने वाला है को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी अजय सिंह ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ''6 अक्टूबर को नगर परिषद हनुमानगढ़ जंक्शन में सभापति गणेश राज बंसल ने अज्ञात द्वारा कॉल कर खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता कर जान से मारने की धमकी और एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया, तफ्तीश एसआई मांगू राम को सौंपी गई.'' बता दें कि यह मामला सामने आने के तुरंत बाद ही पुलिस जांच में जुट गई थी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. अब इस मामले का पर्दाफाश हो गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साइबर सेल टीम ने इनकी गिरफ्तारी में काफी अहम भूमिका निभाई.
बनाई गई थी टीम
एसपी ने आगे बताया कि, घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा इन तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. इस खुलासे में साइबर सेल और अभय कमांड टीम की विशेष भूमिका रही है.