राजस्थान (Rajasthan) से एकबार फिर हिंसा और सांप्रदायिक तनाव की खबरें सामने आ रही हैं. बीती रात हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के स्थानीय नेता पर लोहे की रॉड से हमला हुआ था. इसके बाद माहौल गरमा गया और हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. फिलहाल वीएचपी नेता को गंभीर हालत में बीकानेर (Bikaner) के हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. तनाव को देखते हुए हनुमानगढ़ में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
विहिप नेता पर हमला
हनुमानगढ़ में नोहर के विश्व हिंदू परिषद नेता सतवीर सहारण से 7-8 मनचले लोग छेड़छाड़ कर रहे थे. विहिप नेता ने उनसे ऐसा न करने को कहा. इसके बाद उन्होंने विहिप नेता पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामले में पहले 2 लोगों को हिरासत में लिया. हनुमानगढ़ में विरोध प्रदर्शन जारी है. सतवीर को नोहर से हनुमानगढ़ के लिए रेफर दिया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया.
विहिप कार्यकर्ताओं ने क्या कहा
घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने चक्का जाम कर दिया. उनका कहना है कि जब नोहर में एक महिला और व्यक्ति ने सतवीर से कहा कि मंदिर के सामने कुछ युवक अक्सर छेड़छाड़ करते हैं. इस पर जब सतवीर उन युवकों से पूछताछ करने पहुंचा तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया और लोहे की रॉड से उसे पीटने लगे. मारपीट के दौरान सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया.
डीएम-एसपी भी पहुंचे
घटना के बाद आक्रोशित वीएचपी कार्यकर्ताओं ने नोहर-रावतसर मार्ग पर जाम लगा दिया. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद हनुमानगढ़ से जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. आक्रोशित लोगों की मांग है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी वे वहां से नहीं हटेंगे. पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है.