Independence Day 2023: सीएम गहलोत ने SMS स्टेडियम में फहराया तिरंगा, कहा- हमारी एकजुटता का जज्बा ही आगे जाने की गारंटी
Happy Independence Day 2023: राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडिय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने उनकी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया.
India Independence Day 2023: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (sms stadium) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot ) ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडरोहण कर परेड की सलामी ली है. कार्यक्रम के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मेरा लक्ष्य है राजस्थान को प्रथम राज्य बनाएं. सीएम ने कहा कि हमारे लिए खुशी की बात है कि टाइगरों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने इस दौरान खेलो की बात कही है. किसानों को बधाई देते हुए कहा कि ज्वार, बाजरा, तिलहन में देश राजस्थान पहले स्थान पर है.
उन्होंने इस दौरान डॉक्टर्स को भी बधाई दी है. राइट टू हेल्थ की बात कही. जनसमस्या निराकरण में राजस्थान सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि राजस्थान हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. यहां पर हर व्यक्ति की न्यूनतम आय तय की है. यहां पर हर व्यक्ति को सरकार लाभ दे रही है. यहां पर सामाजिक सुरक्षा को लेकर हमारा काम तेजी से चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में खुलकर अपनी योजनाओं की तुलना केंद्र सरकार की योजनाओं से की है. उन्होंने कहा जो हमने कहा वो करके दिखाया. उन्होंने ईआरसीपी योजना का भी जिक्र किया है. सीएम ने कहा उसपर काम किया जा रहा है. जबकि ये योजना पिछली सरकार की है. पुलिस विभाग में प्रमोशन की व्यवस्था पर बदलाव किये जाने की घोषणा की है. राजस्थान के युवा वोटर्स से सीएम ने की भविष्य को देखकर वोट करने की अपील.
'सामाजिक सुरक्षा कानून बनाया जाए'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिपरजॉय तूफ़ान के दौरान यहां पर सभी लोगों ने मिलकर काम किया है. उन्होंने गायों में आने वाली बिमारी लम्पी की चर्चा की. उन्होंने कहा कि यहाँ पर सामाजिक सुरक्षा पर हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं लगातार पीएम से मांग कर रहा हूँ कि सामाजिक सुरक्षा कानून बनाया जाय. हमने यहां पर लोगों के लिए शानदार वित्तीय प्रबंधन से पूरा खजाना खोल दिया है. और यहां के लोगों को हमेशा इसका लाभ मिलता रहेगा. राजस्थान की योजनाओं की चर्चा ने राज्यों में हो रही है.
'राजस्थान की जनता को देता रहूंगा राहत'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की जनता को राहत देता रहूंगा. यहां की जनता का मैं ट्रस्टी हूँ. क्या यहां की जनता के पैसा का जनता को राहत देना गलत है ? हम यहां पर लोगों को राहत दे रहे हैं. अगर इसकी कोई आलोचना करता है तो मैं उसकी चिंता नहीं करता. महिलाओं को दी जाने वाली राहत जारी रहेगी. किसानों के लिए भी आयोग बनाया जा रहा है. ताकि, किसानों की जमीन नीलाम न हो सके. यहां पर युवाओं के लिए काम किया जा रहा है. प्रदेश वासियों के लिए लगातार काम कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें