Kota News: कोटा में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिला स्तरीय कार्यक्रम उम्मेद सिंह स्टेडियम नयापुरा पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल (Shanti Kumar Dhariwal) थे. उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर राज्यपाल का संदेश अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पढ़कर सुनाया. इस अवसर पर धारीवाल ने देश के वीरों को नमन करते हुए राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक सरकार की योजना से लाभान्वित हो रहा है. पूरे भाषण को पढ़ने के दौरान अंत में उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे डालीं.
अटक कर, भटक गए शांति धारीवाल
स्वतंत्रता दिवस पर गणतंत्र दिवस की शुभकामना देने के बाद वह कुछ देर के लिए अटक गए. वो अपने विषय से भटक गए.उन्होंने फिर से लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.धारीवाल की इस चूक से लोगों में एकाएक चर्चा शुरू हो गई.लोग इस बात के लिए चर्चा करते रहे कि गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे डाली.धारीवाल की यह चूक लोगों में चर्चा का विषय बन गई.
कोटा की 87 प्रतिभाओं का सम्मान
इस कार्यक्रम के दौरान ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. आजादी के रंग में रंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूल के बच्चों ने बेहद ही आकर्षक नृत्य पेश किया. वहीं वीरों को नमन किया.इसके साथ ही स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया गया.कार्यक्रम के दौरान कोटा शहर की 87 प्रतिभाओं को उनके विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इसमें पुलिस प्रशासन चिकित्सा और अन्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी के साथ स्वयंसेवी संस्थाएं और स्पोर्ट्समैन बच्चे भी रहे. कार्यक्रम में कोटा शहर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शिरकत की.
ये भी पढ़ें