Happy New Year 2023: नए साल का जश्न जयपुर में हर तरफ देखा जा रहा है. जयपुर में एक जगह ऐसी है जहां पर नए साल के जश्न में सिर्फ दूध ही पिलाया जाता है. इनका मकसद युवाओं को दारू नहीं दूध से दोस्ती कराना है. विधिवत रूप से राजस्थान विवि के गेट पर हर 31 दिसम्बर की शाम 7 बजे से दूध पिलाने का काम शुरू हो जाता है. जो देर रात तक चलता है. इसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं. वहीं नए साल के स्वागत के लिए जयपुर के बाजार सज चुके हैं. परकोटे को बेहतर तरीके से सजाया गया है. मंदिरों में प्रमुख रूप से मोती डूंगरी वाले गणेश जी, बिरला मंदिर और गोविन्द देव में खूब भीड़ देखी गई. खोले के हनुमान जी, काले हनुमान जी पर भक्तों की लाइने लगीं हैं.


16 साल से पिलाया जा रहा है दूध
राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर लगातार 16 सालों से दूध पिलाया जाता है. शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक पिछले 16 सालों से फ्री में दूध पिलाया जाता है. शुरुआत 500 लीटर से दूध पिलाना शुरू किया गया था. लेकिन कोरोना से पिछले साल 6000 लीटर दूध लोगों ने पीया था. इस बार 8 हजार लीटर दूध पिलाने का  लक्ष्य है. उम्मीद है की 18000 लोग दूध पीने आ जाते हैं. राजस्थान युवा छात्र संस्था के उपाध्यक्ष डॉ दिलीप शरण ने बताया कि इसमें फ्री और अनलिमिटेड है. कोई भी आये और पीकर जाए. दारू नहीं दूध पिलाना हमारा लक्ष्य है. इसलिए इस कार्य को जारी रखा गया है. 


मंदिरों में भीड़
जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थिति बिरला मंदिर और मोती डूंगरी वाले गणेश जी के यहां खूब भीड़ है. वहीं शनिवार का दिन भी है. जिससे हनुमान जी के मंदिरों  में भी भीड़ रही. काले हनुमान जी, खोले के हनुमान पर भक्त सुबह से ही तांता लगाए हुए हैं. काले हनुमान मंदिर में दर्शन करने आये संदीप यादव ने बताया कि नए साल से पहले हनुमान जी के दर्शन से बड़ी शांति मिलती है. वहीं गोविंद देव मंदिर में भी खूब भीड़ उमड़ी रही है.


बाजारों को सजाया गया
बापू बाजार, जौहरी बाजार, परकोटे को खूब सजाया गया है. कहीं भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. साफ़-सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है. हर तरफ जश्न का माँहौल है. बाजारों में खूब भीड़ है. जिले के अलग क्षेत्रों से लोग आते है. दुकानों पर खूब चहलपहल बढ़ गई है.  नए साल के आने का सभी को इन्तजार है. हर तरफ रौनक है. कोरोना काल के बाद से इस बार ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें


New Year 2023: नए साल के स्वागत के लिए सजने लगा जबलपुर, होटल-रिसोर्ट के साथ कॉलोनियों में हो रही खास तैयारी