Happy New Year 2024 Celebration: राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित विश्व विख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की चहचाहट पर्यटकों को खूब लुभा रही है. देशी-विदेशी परिंदे उद्यान की झीलों के पास लगे पेड़ों पर आशियाने बनाने में जुटे है. केवलादेव नेशनल पार्क में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी- विदेशी पर्यटक पक्षियों की अठखेलियों को निहारने आ रहे है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का विंटर सीजन अब रफ़्तार पकड़ने लगा है. अब प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक उद्यान का भ्रमण करने पहुंच रहे है. देशी और विदेशी  पर्यटकों की भरमार से लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है.


300 प्रजातियों के लाखों पक्षियों ने ड़ाला डेरा
भरतपुर में आसपास के राज्यों से भी नव वर्ष का सेलिब्रेशन करने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते है. दिन में वे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की अठखेलियों को निहारते है. और 31 की रात को सेलिब्रेशन करते है. केवलादेव नेशनल पार्क में लगभग 300 प्रजाति के देशी-विदेशी लाखों की संख्या में पक्षी डेरा डाले हुए है. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में इन दिनों चाइना कूट, सबलर, इंडियन सारस, ओपन बिल स्टोर्क, स्पून बिल, परपल हेरन समेत कई देशी विदेशी प्रजाति के पक्षियों की क्रीड़ाओं को देख पर्यटक मन्त्र मुग्ध हो रहे है. उद्यान की झिझली झीलों में पर्याप्त पानी होने से पक्षियों को भी सुकून मिल रहा है और उन्हें पानी में से भोजन के रूप में मछली,वनस्पति मिल रही है.


भरतपुर के होटलों में अच्छी खासी भीड़  
भरतपुर होटल व्यवसाय से जुड़े उदय सिंह ने बताया है कि इस बार होटल व्यवसाय अच्छा है. क्योंकि भरतपुर आगरा-दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है जयपुर से भी ज्यादा दूर नहीं है. दिल्ली से बहुत लोग आते है भरतपुर में नव वर्ष का सेलिब्रेशन करने के लिए. शहर के सभी होटल,लॉज और गेस्ट हाउस में एडवांस बुकिंग हो चुकी है लगभग सब फुल है. कुछ रूम खाली रह जाते हैं तो उनको पर्यटक आकर उसी समय बुक कर लेते हैं.


भरतपुर में कई वर्षो से देखा जा रहा है कि दिल्ली के लोग भरतपुर आकर नव वर्ष का सेलिब्रेशन करते है. होटल मैनेजमेंट की तरफ से भी उनको सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है. 3 जनवरी तक लगभग सभी होटलों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है.  


यह भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में महिला से रेप कर फोटो वायरल करने वाला थानाधिकारी बर्खास्त, 3 महीने से फरार चल रहा है आरोपी