राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, डिप्टी सीएम बैरवा ने भरतपुर में किया ध्वजारोहण
Happy Republic Day 2025: राजस्थान के भरतपुर में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. उप मुख्यमंत्री बैरवा ने झंडा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली.
![राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, डिप्टी सीएम बैरवा ने भरतपुर में किया ध्वजारोहण Happy Republic Day 2025 celebrations were celebrated Deputy Chief Minister Premchand Bairwa ann राजस्थान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, डिप्टी सीएम बैरवा ने भरतपुर में किया ध्वजारोहण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/26/af0ef1e4fcd7012f9c1a525a165184891737888097205694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
76th Republic Day: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज 76 वां गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह धूमधाम से मनाया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने तिरंगा झंडा फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली साथ ही इस मौके पर प्रशासनिक व् पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा द्धारा राजयपाल का सन्देश पढ़ कर सुनाया गया.
जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह में स्कूल के छात्र - छात्राओं ने शारीरिक व्यायाम किया और युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड में संपन्न हुआ. इस अवसर पर दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण की गई तथा सैनिकों की वीरांगनाओं का और सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर उनका सम्मान किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया.
हर विभाग की झांकी अलग संदेश देती नजर आई
आज गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी निकल गई. डिप्टी सीएम ने 10 वीरांगनाओं का सम्मान किया और 66 अधिकारी, कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्था, विशिष्ट जनों और खिलाडियों का सम्मान किया गया. जिसके बाद स्कूल के बच्चों के देशभक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी. स्कूल के बच्चों ने ग्राउंड शारीरिक व्यायाम किया , साथ ही अलग-अलग विभागों द्वारा 10 झांकियां निकाली गई . हर विभाग की झांकी अलग संदेश देती नजर आई. आखिरी में कार्यक्रम में परेड में तथा झांकी में सबसे अच्छी प्रस्तुति देने वाले को सम्मान किया गया.
क्या कहना है उपमुख्यमंत्री का
उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने 76 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अपनी और सरकार की तरफ से देशवासियों ,प्रदेशवासियों और भरतपुर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. आज के दिन संविधान लागू हुआ था और संविधान के तहत देश के प्रत्येक नागरिक को उसके अनुसार चलना चाहिए संविधान के नियमों की पालना करनी चाहिए इसी के साथ सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें: 'दो युवकों ने मेरी गाड़ी पर गोली चलाई लेकिन मैं...', अजमरे दरगाह पर दावा ठोकने वाले विष्णु गुप्ता का दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)